शराब दुकान नीलामी: हरियाणा सरकार ने संभावित बोलीदाताओं को दिया सुरक्षा का आश्वासन

शराब दुकान नीलामी: हरियाणा सरकार ने संभावित बोलीदाताओं को दिया सुरक्षा का आश्वासन

शराब दुकान नीलामी: हरियाणा सरकार ने संभावित बोलीदाताओं को दिया सुरक्षा का आश्वासन
Modified Date: June 24, 2025 / 10:11 pm IST
Published Date: June 24, 2025 10:11 pm IST

चंडीगढ़, 24 जून (भाषा) हरियाणा सरकार ने मंगलवार को सभी संभावित बोलीदाताओं से शराब की दुकानों की नीलामी में बिना किसी डर के भाग लेने की अपील की तथा उन्हें पूर्ण प्रशासनिक सहायता और सुरक्षा का आश्वासन दिया।

अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) सुमिता मिश्रा ने शरारती तत्वों और असामाजिक तत्वों द्वारा प्रतिभागियों को डराने-धमकाने की खबरों पर संज्ञान लिया और पुलिस और खुफिया एजेंसियों को ऐसे व्यक्तियों की तुरंत पहचान करने का निर्देश दिया।

मिश्रा ने कहा, ‘‘सरकार कानून का पालन करने वाले बोलीदाताओं के साथ मजबूती से खड़ी है। किसी भी व्यक्ति को वैध सरकारी प्रक्रिया में भाग लेने से डरना या हतोत्साहित महसूस नहीं करना चाहिए। हम हर प्रतिभागी की पूरी सुरक्षा सुनिश्चित करेंगे।’’

 ⁠

उन्होंने यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, जींद, हिसार, रोहतक, करनाल और अंबाला जिलों के उपायुक्त, पुलिस अधीक्षकों और जिला आबकारी एवं कराधान आयुक्तों के साथ कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए ये टिप्पणियां कीं।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार आगामी नीलामी में किसी भी तरह की धमकी या हस्तक्षेप बर्दाश्त नहीं करेगी।

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पिछले सप्ताह राज्य में कानून एवं व्यवस्था की स्थिति तथा हरियाणा में आबकारी नीलामी का आकलन करने के लिए एक उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की थी।

पिछले सप्ताह इंडियन नेशनल लोकदल के अध्यक्ष अभय सिंह चौटाला ने आरोप लगाया था कि गैंगस्टरों का बोलबाला है और वे खुलेआम धमकियां दे रहे हैं।

उन्होंने कहा था,‘‘अकेले यमुनानगर में 50 में से 45 क्षेत्र ऐसे हैं, जहां शराब ठेकेदार नीलामी में हिस्सा नहीं लेते। गैंगस्टर खुलेआम धमकियां देते हैं और कहते हैं कि अगर कोई नीलामी में हिस्सा लेगा तो उसे गोली मार दी जाएगी।’’

चौटाला ने कहा था, ‘अगर ऐसे हालात रहे तो उस राज्य में कोई नया उद्योग नहीं आ सकता।’’

भाषा

राजकुमार पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में