Liquor Shop Closed Latest News. Image Source- IBC24
मुंबई। Liquor Shop Closed Latest News: शराब के शौकीन लोगों को एक बार फिर बड़ा झटका लगा है। दिसंबर महीने में शराब की दुकानें कई दिन बंद रहेगी। धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजनों को देखते हुए ये पाबंदियां लागू की गई हैं। इस संबंध में राज्य सरकार के आबकारी विभाग की ओर से आदेश जारी कर दिया गया है।
एक्साइज विभाग के शेड्यूल के अनुसार 6 दिसंबर और 25 दिसंबर को मुंबई में ड्राई डे घोषित किया गया है। इन दिनों सभी शराब की दुकानें, बार, पब, रेस्टोरेंट और लाइसेंस प्राप्त विक्रेता पूरी तरह बंद रहेंगे। पहला ड्राई डे 6 दिसंबर (शनिवार) को महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर लागू होगा। यह दिन भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि के रूप में पूरे राज्य में अत्यंत महत्व के साथ मनाया जाता है। इस दिन चैत्यभूमि और अन्य स्मारकों में भारी भीड़ जुटती है। भीड़ नियंत्रण और सार्वजनिक व्यवस्था बनाए रखने के लिए राज्य सरकार ने रिटेल दुकानों और होटल-बार में शराब की बिक्री पर रोक लगाई है।
Liquor Shop Closed Latest News: दूसरा ड्राई डे 25 दिसंबर (गुरुवार) को क्रिसमस के अवसर पर रहेगा। यह तारीख पूरे देश में राष्ट्रीय ड्राई डे के रूप में लागू होती है। मुंबई में भी इस दिन शराब की बिक्री और परोसने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। शहर में दिसंबर महीने के धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजनों को देखते हुए ये पाबंदियां लागू की गई हैं। एक्साइज विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, त्योहारों की पवित्रता और सार्वजनिक शांति बनाए रखना ड्राई डे घोषित करने का प्रमुख उद्देश्य है।