ओणम त्योहार के दौरान केरल में 826 करोड़ रुपये की शराब बिकी

ओणम त्योहार के दौरान केरल में 826 करोड़ रुपये की शराब बिकी

ओणम त्योहार के दौरान केरल में 826 करोड़ रुपये की शराब बिकी
Modified Date: September 5, 2025 / 03:46 pm IST
Published Date: September 5, 2025 3:46 pm IST

तिरूवनंतपुरम, पांच सितंबर (भाषा) केरल राज्य पेय निगम (केएसबीसी) ने प्रदेश में ओणम पर्व मनाये जाने के दौरान, अपने विक्रय केंद्रों से 826.38 करोड़ रुपये की शराब बेची। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

केएसबीसी द्वारा शुक्रवार को साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, 25 अगस्त से चार सितंबर तक शराब की बिक्री में पिछले साल के ओणम त्योहार के दौरान की समान अवधि की तुलना में 6.38 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई। वर्ष 2024 में इसी अवधि के दौरान 776.82 करोड़ रुपये की बिक्री हुई थी।

आंकड़ों के अनुसार, ओणम से एक दिन पहले बृहस्पतिवार को केरल राज्य पेय पदार्थ (विनिर्माण एवं विपणन) निगम लिमिटेड (बेवको) के विक्रय केंद्रों से 137.64 करोड़ रुपये की शराब की बिक्री हुई, जबकि पिछले साल इस दिन 126.01 करोड़ रुपये की बिक्री हुई थी। इस तरह, इसमें 9.23 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई।

 ⁠

करुनागप्पल्ली स्टोर ने उत्रादम (ओणम से एक दिन पहले) पर राज्य में सबसे अधिक 1.46 करोड़ रुपये की शराब बेची।

आंकड़ों के अनुसार, इसके बाद कोल्लम स्थित कवनाड आश्रमम विक्रय केंद्र (1.24 करोड़ रुपये) और मलप्पुरम स्थित कुट्टिप्पला एडप्पल विक्रय केंद्र (1.11 करोड़ रुपये) का स्थान रहा।

राज्य में वर्तमान में 278 बेवको विक्रय केंद्र और 155 स्वयं-सेवा स्टोर हैं। शुक्रवार को ओणम के दिन पूरे राज्य में बेवको विक्रय केंद्र बंद रहे।

केएसबीसी का ओणम बिक्री सीजन शनिवार को समाप्त होगा। 2024 में पूरे ओणम सीजन के दौरान कुल बिक्री 842.07 करोड़ रुपये रही थी।

केएसबीसी के अधिकारियों ने कहा कि इस साल ओणम के दौरान शराब की बिक्री 2024 के आंकड़े को पार कर जाने की उम्मीद है।

भाषा सुभाष पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में