केंद्र सरकार ने जारी की 30 नए स्मार्ट शहरों की सूची

केंद्र सरकार ने जारी की 30 नए स्मार्ट शहरों की सूची

केंद्र सरकार ने जारी की 30 नए स्मार्ट शहरों की सूची
Modified Date: November 29, 2022 / 08:54 pm IST
Published Date: June 23, 2017 3:54 pm IST

 

केन्द्र सरकार ने स्मार्ट शहरों की एक और सूची जारी की है… जिसमें मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के दो शहरों को जगह मिली है… 30 शहरों की जारी सूची में छत्तीसगढ़ से नया रायपुर और बिलासपुर को जगह मिली है… जबकि मध्यप्रदेश से सागर और सतना के नाम है… 30 शहरों की इस सूची में तिरुवअनंतपुरम, नया रायपुर, राजकोट, अमरावती, पटना, करीमनगर, मुजफ्फरपुर, पुडूचेरी, गांधीनगर, श्रीनगर, सागर, करनाल, सतना, बंगलुरू, शिमला, देहरादून, तिरुपपुर, पिंपरी छिंछवाड़, बिलासपुर, पासीघाट, जम्मू, दाहोद, तिरुनलवेली, तिरुचिरापल्ली, झांसी, आइजोल, इलाहाबाद, अलीगढ़ और गंगटोक शामिल है।

 

 ⁠

 


लेखक के बारे में