Publish Date - May 27, 2025 / 02:36 PM IST,
Updated On - May 27, 2025 / 02:36 PM IST
Bank Holiday Latest News Today: कल से लगातार चार दिन बंद रहेंगे बैंक! Image Source: File Photo
HIGHLIGHTS
जून के महीने में कुल 12 दिन बैंकों में छुट्टियां
RBI के कैलेंडर में छुट्टियों का शेड्यूल राज्यों के हिसाब से अलग-अलग हो सकता है
बैंकों की छुट्टी रहने के दौरान भी आप ऑनलाइन या मोबाइल बैंकिंग सर्विस का इस्तेमाल कर सकते हैं
Bank Holiday In June 2025: नई दिल्ली। मई का महीना खत्म होने में कुछ ही दिन शेष रह गए हैं। हर नए महीने की शुरुआत कई बड़े बदलावों के साथ होती है। ऐसे में अगर आपके भी बैंक से जुड़े कोई जरूरी काम है तो उसे समय रहते पूरा कर लें वरना आपको परेशानी हो सकती है। बता दें कि, RBI द्वारा हर महीने बैंक में पड़ने वाली छुट्टियों की सूची जारी की जाती है। जून महीने की लिस्ट भी RBI ने जारी कर दी है। जून के महीने में कुल 12 छुट्टियां हैं, इसमें कुछ फेस्टिवल तो वहीं कुछ सरकारी और दूसरा और चौथा शनिवार, साथ ही महीने के पांच रविवार भी शामिल हैं।
बता दें कि, RBI के कैलेंडर में छुट्टियों का शेड्यूल राज्यों के हिसाब से अलग-अलग हो सकता है। ऐसे में आपके लिए बेहतर होगा कि एक बार बैंक में अवकाश की सूची देखे लें..
1 जून दिन रविवार के चलते देशभर में बैंकों में छुट्टियां रहेगी।
6 जून (शुक्रवार): केरल में ईद-उल-अदहा (बकरीद) के कारण बैंक बंद रहेंगे।
7 जून (शनिवार): देशभर में बकरीद (ईद-उल-ज़ुहा) के कारण बैंक बंद रहेंगे।
8 जून (रविवार): देशभर में बैंकों का साप्ताहिक अवकाश रहेगा।
11 जून (बुधवार): सिक्किम और हिमाचल प्रदेश में संत गुरु कबीर जयंती/ सागा दावा के कारण बैंक बंद रहेंगे।
14 जून (शनिवार): पूरे देश में दूसरे शनिवार की छुट्टी रहेगी।
15 जून (रविवार): देशभर में बैंकों का साप्ताहिक अवकाश रहेगा।
22 जून (रविवार): पूरे भारत में बैंकों का साप्ताहिक अवकाश रहेगा।
27 जून (शुक्रवार): ओडिशा और मणिपुर में रथ यात्रा / कांग (रथयात्रा) के कारण बैंक बंद रहेंगे।
28 जून (शनिवार): देशभर में चौथे शनिवार की छुट्टी रहेगी.
29 जून (रविवार): देशभर में बैंकों का साप्ताहिक अवकाश रहेगा।
30 जून (सोमवार): मिजोरम में रेमना नी के कारण बैंक बंद रहेंगे।
बैंकों की छुट्टी रहने के दौरान भी आप ऑनलाइन या मोबाइल बैंकिंग सर्विस का इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर आपको नकद पैसों की जरूरत है तो आप ATM से पैसे निकाल सकते हैं। साथ ही ऐप और UPI भी हमेशा की तरह काम करते रहेंगे।
जून में बैंकों में कुल 12 छुट्टियाँ रहेंगी, जिनमें त्योहार, सरकारी छुट्टियाँ, दूसरा और चौथा शनिवार, और पाँच रविवार शामिल हैं।
क्या ये छुट्टियाँ पूरे भारत में एक जैसी होंगी?
हीं, कुछ छुट्टियाँ राज्य-विशेष होती हैं और अलग-अलग राज्यों में अलग तिथियों पर लागू होती हैं। त्योहारों और क्षेत्रीय उत्सवों की छुट्टियाँ सभी जगह समान नहीं होतीं।
क्या ऑनलाइन बैंकिंग इन छुट्टियों में काम करेगी?
हाँ, नेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग सेवाएं 24x7 उपलब्ध रहेंगी। केवल ब्रांच और क्लियरिंग से संबंधित सेवाएं प्रभावित होंगी।