Dhadak 2 Poster Release/Image Credit: @dharmamovies
Dhadak 2 Poster Release: सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी की फिल्म ‘धड़क 2’ का पहला पोस्टर जारी कर दिया गया है। बता दें कि, यह फिल्म करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शंस के बैनर तले बन रही है। इमोशनल-रोमांटिक ड्रामा फिल्मका फर्स्ट लुक 26 मई को जारी हुई, जिसके बाद से लोगों को बेहद आकर्षित कर रहा है। दोनों लीड स्टार्स एक इमोशनल अंदामज में दिख रहे हैं। पोस्टर में तृप्ति डिमरी सिद्धांत चतुर्वेदी का बांहो में लिपटी हुई है। वहीं सिद्धांत के चेहरे पर कुछ भी खो देने के डर और अपने प्यार को बचाने की कोशिश साफतौर पर दिख रही है। पोस्टर में एक और चीज है जो लोगों का ध्यान खींच रही है, जिसमें लिखा है – “मरने और लड़ने में से एक को चुनना हो… तो लड़ना।”
‘धड़क 2’ की कहानी
‘धड़क 2’ 2018 में रिलीज हुई जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर की फिल्म ‘धड़क’ का एक स्टैंडअलोन सीक्वल है। इसका डायरेक्शन शशांक खेतान ने किया था। ये मराठी मूवी ‘सैराट’ की रीमेक थी। फिल्म में जान्हवी और ईशान के अलावा आशुतोष राणा सहित कई बड़े स्टार्स नजर आए थे। कहा जा रहा है कि, इस बार कहानी पूरी तरह अलग होगी। इस बार की कहानी में काफी कुछ अलग देखने को मिलेगा। इस बार की कहानी में जातिवाद, सामाजिक भेदभाव जैसे गंभीर मुद्दों को दिखाया जाएगा।
कब और कहां रिलीज होगी ‘धड़क 2’
बता दें कि, ‘धड़क 2’ इसी साल सिनेमाघरों में रिलीज होगी। करण जौहर ने ‘धड़क 2’ के दो नए पोस्टर्स जारी करने के साथ फिल्म की रिलीज डेट की भी घोषणा की है। करण ने इस पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा, ‘मरने और लड़ने में से एक को चुनना हो… तो लड़ना। #Dhadak2 आ रही है सभी सिनेमाघरों में – 1st August 2025।’ दरअसल, पहले यह फिल्म नवंबर 2024 में रिलीज होने वाली थी, लेकिन सेंसर बोर्ड से सर्टिफिकेशन में देरी के चलते देरी हुई।