Live Update 26 September: छत्तीसगढ़ ने फिर लहराया देशभर में परचम, आयुष्मान भारत के अलग-अलग श्रेणियों में मिला दो नेशनल अवॉर्ड
Live Update 26 September: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंहदेव के नेतृत्व में आयुष्मान भारत के अलग-अलग प्लेटफार्म पर....
Chhattisgarh got two National Award in ayushman bharat digital mission
रायपुर। Chhattisgarh got two National Award ; ayushman bharat digital mission : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंहदेव के नेतृत्व में आयुष्मान भारत के अलग-अलग प्लेटफार्म पर भी छत्तीसगढ़ लगातार कीर्तिमान रच रहा है। आज दिनांक 26 सितंबर को दिल्ली में आयोजित आरोग्य मंथन के आयोजन में छत्तीसगढ़ को राष्ट्रीय स्तर के दो पुरस्कार मिले हैं। दोनो ही श्रेणियों में छत्तीसगढ़ ने देश के अन्य राज्यों को पछाड़ दिया है।
केंद्र सरकार की बड़ी कार्रवाई, 10 You Tube चैनल और 45 वीडियोज किए ब्लॉक
10 you tube channels and 45 videos blocked: केंद्र सरकार ने सोमवार को धार्मिक घृणा फैलाने के आरोप में 10 यूट्यूब चैनल और 45 वीडियोज को ब्लॉक कर दिया है। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने इस मामले की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि ‘सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने 10 YouTube चैनलों पर प्रतिबंध लगा दिया है, जो भारत के खिलाफ जहर उगल रहे थे। फर्जी खबरों के माध्यम से अन्य देशों के साथ भारत के संबंधों को नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रहे थे। हमने राष्ट्रहित को लेकर पहले भी ऐसा किया है और भविष्य में भी करते रहेंगे।’
पंजाब में उड़ते देखा पाकिस्तानी ड्रोन, BSF ने फायरिंग कर खदेड़ा, मार गिराने पर रखा इनाम
पंजाब। गुरदासपुर में एक पाकिस्तानी ड्रोन देखा गया। DIG बीएसएफ गुरदासपुर प्रभाकर जोशी ने कहा, “कल रात सीमा पर ड्रोन को आते देखा गया जिसके बाद तुरंत इसे फायरिंग के माध्यम से डायवर्ट किया गया। कुल 56 राउंड फायरिंग की गई। रोशनी करने वाले 14 बम चलाए गए।”
मार गिराने पर रखा इनाम
BSF, DIG प्रभाकर जोशी ने आगे कहा कि आस पास के लोगों से भी जानकारी ली जा रही है। पहली बार ऐसा हुआ कि कोई ड्रोन 15 मिनट के आस पास भारतीय सीमा के भीतर रहा। BSF जालंधर ने 1 लाख रुपए का इनाम रखा है, जो भी इस ड्रोन को मार गिराने में सफल होगा उसे यह इनाम दिया जाएगा।


Facebook


















