RBI का बड़ा फैसला: 2026 से लागू होंगे RBI के नए नियम, गोल्ड के तरह अब चांदी गिरवी रखकर पा सकेंगे तत्काल लोन! जान लीजिये पूरी डिटेल्स

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के तहत, अप्रैल 2026 से अब गोल्ड की तरह चांदी की ज्वेलरी को गिरवी रखकर भी लोन लिया जा सकता है। जान लें पूरी डिटेल्स..

RBI का बड़ा फैसला: 2026 से लागू होंगे RBI के नए नियम, गोल्ड के तरह अब चांदी गिरवी रखकर पा सकेंगे तत्काल लोन! जान लीजिये पूरी डिटेल्स

Loan on Silver Jewellery

Modified Date: November 15, 2025 / 04:27 pm IST
Published Date: November 15, 2025 4:27 pm IST
HIGHLIGHTS
  • अब गोल्ड की तरह चांदी गिरवी रखकर पाएं त्वरित ऋण!
  • RBI का नया नियम: गोल्ड के साथ चांदी भी बनेगी लोन का सहारा!

Loan on Silver Jewellery: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने हाल ही में एक अहम बदलाव की घोषणा की है, जिसके चलते अब चांदी की ज्वेलरी (Silver Jewellery) या सिक्कों (Silver Coins) को भी गोल्ड लोन (Gold Loan) की तरह गिरवी रखकर लोन लिया जा सकता है। नई नीति के तहत, “रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (गोल्ड एंड सिल्वर लोन्स) डायरेक्शन्स, 2025” के अंतर्गत आती है, जो कि अप्रैल 2026 से पूरे देश में लागू होंगी। इस नीति के तहत अब चांदी की ज्वेलरी या सिक्कों को गिरवी रखकर भी लोन लिया जा सकता है, जो कि पहले केवल गोल्ड (सोने) पर ही निर्भर था। यह महत्वपूर्ण बदलाव विशेष रूप से ग्रामीण और अर्ध-शहरी क्षेत्रों में रहने वाले मध्यम वर्ग के लोगों के लिए फायदेमंद होगा।

Loan on Silver Jewellery: क्या अब चांदी पर लोन मिल सकता है?

जी हां, अब चांदी की ज्वेलरी पर लोन लेना संभव हो जाएगा, किन्तु अप्रैल 2026 तक इंतजार करना पड़ेगा। RBI के अनुसार, बैंक, नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनियां (NBFC), कोऑपरेटिव बैंक और हाउसिंग फाइनेंस कंपनियां चांदी के आभूषणों यां सिक्कों के आधार पर शॉर्ट-टर्म लोन दे सकेंगी।
वर्तमान में, कुछ बैंक जैसे SBI, HDFC या PNB में चांदी लोन की सीमित सुविधा हो सकती है, लेकिन नई नीति के बाद यह सभी नियामक संस्थाओं (जैसे कमर्शियल बैंक (Commercial Bank), कोऑपरेटिव बैंक (Cooperative Bank), NBFC और हाउसिंग फाइनेंस कंपनियां) के लिए मानकीकृत हो जाएगा। लोन केवल व्यक्तिगत उपयोग के लिए होंगे, जैसे कृषि, छोटे व्यापार या फिर व्यक्तिगत जरूरतें।

चांदी की ज्वेलरी पर लोन चुकाने की प्रक्रिया, गोल्ड लोन जैसी ही होती है, जिसमें भुगतान चुकाने के आपके पास कई तरीके होते हैं, जैसे एकमुश्त भुगतान या किस्तों में भुगतान। आईये जानतें है..

 ⁠

Loan on Silver Jewellery: लोन चुकाने के तरीके

एकमुश्त भुगतान (Bullet Repayment): यह विकल्प उन लोगों के लिए उपयोगी है जिनकी आय नियमित नहीं है क्यूँकि इसमें आप लोन की पूरी अवधि के दौरान केवल ब्याज का भुगतान करते हैं। लोन की अवधि समाप्त होने पर, आपको एक ही बार में पूरी मूलधन राशि और शेष ब्याज चुकाना होता है।

प्रिंसिपल और ब्याज की किस्तें (EMI): यह विकल्प उन लोगों के लिए सबसे उपयुक्त है जिनकी आय स्थिर और नियमित है क्यूँकि इसमें आप मासिक किस्तों में मूलधन और ब्याज दोनों का भुगतान कर सकते हैं।

Loan on Silver Jewellery: भुगतान प्रक्रिया

  • सबसे पहले, आपने जहाँ से लोन लिया है उन्हें (बैंक या गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (NBFC)) से संपर्क करें और उन्हें अपनी लोन चुकाने की इच्छा के बारे में सूचित करें।
  • फिर अपने लिए सबसे उपयुक्त भुगतान विकल्प (एकमुश्त या किस्त) चुनें।
  • एकमुश्त या किस्त चुनने के बाद, अपने बैंक खाते के माध्यम से या सीधे ऋणदाता की शाखा में जाकर भुगतान करें।
  • बस फिर क्या, लोन का पूरा भुगतान होने पर, ऋणदाता को सात कार्य दिवसों के अंदर आपकी गिरवी रखी हुई चांदी की ज्वेलरी (Silver Jewellery) वापस करनी होगी। यदि इसमें देरी होती है, तो ऋणदाता को ₹5,000 प्रति दिन का जुर्माना आपको देना होगा।

यदि आप लोन नहीं चूका पाते हैं, तो ऋणदाता आपकी गिरवी रखी हुई चांदी की नीलामी कर सकता है।

Driving Licence Renewal: एक्सपायर्ड ड्राइविंग लाइसेंस को अब बिना एजेंट के, घर बैठे ऑनलाइन आसानी से कर सकते हैं रिन्यू! जान लें पूरी प्रक्रिया

PAN Card Deactivation: इन आसान स्टेप्स से जानें कि आपका PAN एक्टिव है या डेड? इस डेट से पहले करें एक्टिव, नहीं तो होगा अकाउंट फ्रीज!

E-Challan Cancellation: क्या ट्रैफिक पुलिस ने गलत ई-चालान भेजा है? तो डरें नहीं.. इसे प्रूफ के साथ घर बैठे ऑनलाइन ऐसे करें ख़ारिज !


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

Swati Shah, Since 2023, I have been working as an Executive Assistant at IBC24, No.1 News Channel in Madhya Pradesh & Chhattisgarh. I completed my B.Com in 2008 from Pandit Ravishankar Shukla University, Raipur (C.G). While working as an Executive Assistant, I enjoy posting videos in the digital department.