23 अगस्त तक रहेगा लॉकडाउन, सार्वजनिक तौर पर पूजा-नमाज पर लगी पाबंदी, इस राज्य की सरकार ने लिया फैसला
सार्वजनिक तौर पर पूजा-नमाज पर लगी पाबंदी! Lockdown Extend Till August 23 in Tamil Nadu
Total LockDown
चेन्नई: कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर की रफ्तार कम होने के बाद कई राज्यों की सरकार ने अनलॉक कर दिया है। वहीं, अनलॉक की प्रक्रिया के बाद अब स्कूलों को खोला जा रहा है। इसी बीच तमिलनाडु सरकार ने लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार तमिलनाडु ने लॉकडाउन 23 अगस्त तक बढ़ा दिया है। सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन के अनुसार इस दौरान प्रदेश में शुक्रवार, शनिवार और रविवार को सभी पूजा स्थलों में सार्वजनिक तौर से पूजा और नमाज करने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।
Lockdown in Tamil Nadu extended till August 23rd. The offering of prayers by common public in all places of worship is banned on Fridays, Saturdays, and Sundays.
— ANI (@ANI) August 6, 2021

Facebook



