Lockdown Extended till august 9 2021 in Karnataka

9 अगस्त तक लॉकडाउन, बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज और शिक्षण संस्थान, संक्रमण की स्थिति को देखते हुए यहां जारी हुआ आदेश

9 अगस्त तक लॉकडाउन, बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज और शिक्षण संस्थान! Lockdown Extended till august 9 2021 in Karnataka

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:49 PM IST, Published Date : July 30, 2021/8:28 pm IST

चेन्नई: कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर की रफ्तार कम होने के बाद देश के कई राज्यों में अनलॉक कर दिया गया है। वहीं, जहां संक्रमण अधिक है, वहां अभी भी लॉकडाउन जैसी पाबंदियां लागू है। इसी बीच खबर आ रही है कि तमिलनाडु सरकार ने लॉकडाउन 9 अगस्त तक बढ़ा दिया है। इस संबंध में सरकार ने आदेश जारी कर दिया है।

वाहन चालक हो जाएं सावधान! सरकार ने परिवहन विभाग को दिया साढ़े 3 हजार करोड़ वसूली का टारगेट

सिर्फ इन सेवाओं को रहेगी छूट

औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई), औद्योगिक स्कूल और टाइपराइटिंग प्रशिक्षण संस्थान 50 प्रतिशत छात्रों के साथ बारी-बारी से काम कर सकते हैं। इन संस्थानों को खोलते समय सख्त कोविड प्रोटोकॉल का पालन किया जाए. शिक्षकों को प्रवेश, पाठ्यपुस्तकों के वितरण और प्रशासनिक

कार्यों से संबंधित कार्य करने के लिए स्कूलों का दौरा करने की भी अनुमति है।

स्कूल, कॉलेज, थिएटर, बार और स्विमिंग पूल बंद रहेंगे।

पुडुचेरी के लिए आने-जाने की सेवा को छोड़कर अंतरराज्यीय सार्वजनिक और निजी बस परिवहन बंद रहेगा।

कंटेनमेंट जोन को छोड़कर राज्य में पहले से जिसकी इजाजत दी जा चुकी है, वे गतिविधियां जारी रहेंगी।

विवाह समारोह में अधिकतम 50 लोगों और अंतिम संस्कार में 20 लोगों को जाने की इजाजत होगी।

Read More: प्रदेश में आज मिले हाथों की अंगुलियों बराबर कोरोना मरीज, नहीं हुई एक भी मौत, 34 हजार 535 लोगों को लगी वैक्सीन