कोरोना संक्रमण के बीच गृह मंत्रालय ने राज्यों को दिया ये निर्देश, अब तक मिल चुके हैं ओमिक्रॉन वेरिएंट के 500 से अधिक मरीज
कोरोना संक्रमण के बीच गृह मंत्रालय ने राज्यों को दिया ये निर्देश! Lockdown in Across India? Home Ministry Issued this Order to States
नई दिल्ली: Lockdown news India कोरोना का संक्रमण एक बार फिर देशभर में तेजी से फैलने लगा है। हालात को देखते हुए कई राज्यों की सरकार ने नाइट कर्फ्यू लगा दिया है। वहीं दूसरी ओर देश में ओमिक्रॉन वेरिएंट के मामलों में भी तेजी से इजाफा हो रहा है। इसी बीच देश में हालात कंट्रोल में रहे इसलिए केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के प्रमुख सचिवों के लिए निर्देश जारी किया है।
Read More: वन-मोटो ने पेश किया नया e-स्कूटर ‘इलेक्टा’, एक बार चार्ज करने पर तय होगा 150 किमी का सफर
Lockdown in Across India? गृह मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि वर्तमान कोविड स्थिति को देखते हुए “स्थानीय और जिला स्तरों पर अधिक दूरदर्शिता, डेटा विश्लेषण, गतिशील निर्णय लेने और सख्त और त्वरित नियंत्रण कार्रवाई की आवश्यकता है।”
Read More: इन 11 IPS अफसरों को मिल सकती है पदोन्नति, DPC की बैठक में लगेगी मुहर, देखें नाम
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार देश में बीते चौबीस घंटे में 6,531 नए मामले सामने आए हैं और 7,141 मरीज स्वस्थ हुए हैं। वहीं, अब तक पूरे देश में 578 मरीज ओमिक्रॉन वेरिएंट के मिले हैं, जिनमें से 151 लोग स्वस्थ हो चुके हैं।
Read More: MPSC में निकली 900 से अधिक पदों पर भर्ती, 11 जनवरी तक कर सकेंगे आवेदन
MHA has issued orders to all Chief Secretaries in the states and UTs stressing "the need for greater foresight, data analysis, dynamic decision making, and strict and prompt containment actions at the local and district levels," in view of current Covid situation
— ANI (@ANI) December 27, 2021

Facebook



