भारत में लग सकता है लॉकडाउन ? आज मिले इतने नए मरीज, 38 लोगों की मौत
भारत में लग सकता है लॉकडाउन ? आज मिले इतने नए मरीज, 38 लोगों की मौत : Lockdown may be imposed in India? So many new patients found today, 38 people died
Lockdown imposed in China's Zhengzhou Foxconn
नई दिल्ली । देश में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 20,139 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,36,89,989 हो गई। देश में करीब 145 दिन बाद 20 हजार से अधिक दैनिक मामले सामने आए। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बृहस्पतिवार सुबह आठ बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, देश में संक्रमण से 38 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 5,25,557 हो गई। देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 1,36,076 हो गई है, जो कुल मामलों का 0.31 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 3,619 की बढ़ोतरी हुई है। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.49 प्रतिशत है।
Read more : पति नपुंसक है…शादी के बाद चला पता, तो DSP ससुर बोले- मैं हूं ना
गौरतलब है कि देश में सात अगस्त 2020 को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी। संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे।
Read more : लगी आज सावन की पहली झड़ी…प्रदेश के कई हिस्सों में देर रात से मूसलाधार बारिश, 16 जिलों में रेड अलर्ट
देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे। पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी। इस साल 25 जनवरी को मामले चार करोड़ के पार हो गए थे।
और भी है बड़ी खबरें…

Facebook



