नयी दिल्ली, 11 दिसंबर (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद निशिकांत दुबे ने बृहस्पतिवार को लोकसभा में ‘नेशनल हेराल्ड’ मामले को लेकर कांग्रेस नेतृत्व पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया, जिसका कांग्रेस सदस्यों ने तीखा विरोध किया।
सदन में हंगामे के बाद पीठासीन सभापति दिलीप सैकिया ने कार्यवाही शाम चार बजकर सात मिनट पर शुक्रवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी।
दुबे ने सदन में शून्यकाल के दौरान आरोप लगाया कि ‘नेशनल हेराल्ड’ की दो हजार करोड़ रुपये की संपत्ति 50 लाख रुपये में डकार ली गई।
उन्होंने नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के साथ कांग्रेस के कुछ अन्य शीर्ष नेताओं का उल्लेख किया और कहा कि एक कंपनी बनाकर यह भ्रष्टाचार किया गया है।
इस पर कांग्रेस सदस्यों ने विरोध जताया और हंगामा करने लगे।
इसके उपरांत पीठासीन सभापति सैकिया ने कार्यवाही स्थगित कर दी।
भाषा हक हक सुरेश
सुरेश