SIR Date Extended || Photo Credit: IBC24
रायपुर: SIR Date Extended SIR को लेकर चुनाव आयोग ने बड़ा फैसला लिया है। आयोग ने विशेष मतदाता सूची संशोधन अभियान (SIR) 2026 के तहत दावे और आपत्तियां जमा करने की अंतिम तारीख को 6 राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों में बढ़ा दिया है। आयोग ने प्रदेश में 14 दिन का अतिरिक्त समय देते हुए अंतिम तिथि 23 दिसंबर तक कर दी है। इससे मतदाता अब 23 दिसंबर तक अपनी नामांकन संबंधी दावे व आपत्तियां दर्ज करा सकेंगे।
SIR Date Extended आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ मध्यप्रदेश समेत 6 राज्यों में SIR फॉर्म जमा कराने की समय सीमा 11 दिसंबर तक थी। जिसके आयोग ने बढ़ाकर 23 दिसंबर तक कर दी है। यानी अब इन राज्यों के हितधारकों को आवश्यक डॉक्यूमेंट तैयार करने और जमा कराने के लिए 14 दिन का अतिरिक्त समय मिल गया है।
वहीं तमिलनाडु और गुजरात में SIR फॉर्म जमा कराने की समय सीमा 14 दिसंबर, 2025 (रविवार) थी, जिसे आयोग ने बढ़कर इन दोनों राज्यों में अब 19 दिसंबर, 2025 तक कर दिया है।