कर्नाटक में नेतृत्व में कोई बदलाव नहीं:यतींद्र सिद्धरमैया

कर्नाटक में नेतृत्व में कोई बदलाव नहीं:यतींद्र सिद्धरमैया

  •  
  • Publish Date - December 11, 2025 / 04:11 PM IST,
    Updated On - December 11, 2025 / 04:11 PM IST

बेलागावी (कर्नाटक), 11 दिसंबर (भाषा) कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया के बेटे यतींद्र सिद्धरमैया ने बृहस्पतिवार को दोहराया कि राज्य में नेतृत्व में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है।

कांग्रेस के विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) ने कहा कि राज्य में सत्ता संघर्ष नहीं है।

कांग्रेस सरकार के पांच साल के कार्यकाल की ढाई वर्ष की अवधि 20 नवंबर को पूरा होने के बाद नेतृत्व परिवर्तन की अटकलें तेज हो गई थीं। इन्हें सिद्धरमैया और शिवकुमार के बीच 2023 में कथित सत्ता-साझाकरण समझौते की चर्चा से और बल मिला।

हाल ही में पार्टी आलाकमान के निर्देश पर मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री ने एक-दूसरे के आवास पर बैठकें कीं। इस कदम को नेतृत्व को लेकर खींचतान को रोकने और सिद्धरमैया के मुख्यमंत्री के रूप में बने रहने का संकेत देने के प्रयास के रूप में देखा जा रहा है।

उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि वे पार्टी आलाकमान के फैसले का पालन करेंगे।

यतींद्र ने यहां पत्रकारों से कहा, ‘‘मुख्यमंत्री पद को लेकर कोई खींचतान नहीं है। यह बात मैं आपको पहले ही बता चुका हूं। अब सब कुछ स्पष्ट है। आलाकमान ने साफ तौर पर कहा है कि फिलहाल नेतृत्व में कोई बदलाव नहीं है।’’

भाषा यासिर पवनेश

पवनेश