Kawardha Crime News/ Image Source : IBC24
Kawardha Crime News कवर्धा: छत्तीसगढ़ के कवर्धा ज़िले से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहाँ सैप्टिक टैंक में 20 दिन पुरानी नवविवाहिता की लाश मिलने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस जांच में जुट गई है। इस पूरे मामले में हत्या की आशंका महिला के ससुर पर जताई जा रही है। फिलहाल पुलिस परिजनों से पूछताछ कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार, पूरा मामला लोहारा थाना के बांधाटोला इलाके का है। पूरे गांव में उस वक़्त हड़कंप मच गया, जब सैप्टिक टैंक से सड़ी-गली हालत में नवविवाहिता की लाश मिली। महिला की लाश लगभग 20 दिन पुरानी बताई जा रही है, जो बुरी तरह से सड़ चुकी थी। आपको बता दें कि महिला ने ठीक दो महीने पहले ही इंटरकास्ट मैरिज की थी।
मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। इस पूरे मामले में ससुर पर हत्या की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल पुलिस ने ससुर को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है, वहीं अन्य परिजनों से भी पूछताछ की जा रही है।