लोकसभा चुनाव: तेलंगाना के 625 उम्मीदवारों की ओर से दाखिल 1060 नामांकन पत्र वैध पाए गए

लोकसभा चुनाव: तेलंगाना के 625 उम्मीदवारों की ओर से दाखिल 1060 नामांकन पत्र वैध पाए गए

लोकसभा चुनाव: तेलंगाना के 625 उम्मीदवारों की ओर से दाखिल 1060 नामांकन पत्र वैध पाए गए
Modified Date: April 27, 2024 / 11:18 pm IST
Published Date: April 27, 2024 11:18 pm IST

हैदराबाद, 27 अप्रैल (भाषा) तेलंगाना में 13 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए प्राप्त 1488 पत्रों की जांच के बाद 625 उम्मीदवारों की ओर से दाखिल किए गए 1060 नामांकन पत्र वैध पाए गए हैं।

राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी विकास राज ने शनिवार को यह बात कही।

शुक्रवार को जांच के बाद 428 नामांकन खारिज कर दिए गए।

 ⁠

नामांकन पत्रों की संख्या उम्मीदवारों की संख्या से अधिक है क्योंकि कुछ ने कागजात के कई सेट जमा किए हैं। नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख 29 अप्रैल है। नामांकन 18 से 25 अप्रैल तक स्वीकार किए गए और शुक्रवार को इनकी जांच की गई।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की तेलंगाना इकाई के प्रमुख एवं केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी, पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव बंदी संजय कुमार और वरिष्ठ नेता एटाला राजेंद्र प्रमुख उम्मीदवारों में से हैं। कांग्रेस ने भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) से आए दानम नागेंद्र और के. काव्या सहित अन्य को मैदान में उतारा है।

हैदराबाद लोकसभा क्षेत्र में भाजपा की माधवी लता का मुकाबला ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी से है।

भाषा रवि कांत नेत्रपाल

नेत्रपाल


लेखक के बारे में