लोकसभा चुनाव: दिल्ली में भाजपा नेता बांसुरी स्वराज और आप उम्मीदवार सही राम ने नामांकन किया

लोकसभा चुनाव: दिल्ली में भाजपा नेता बांसुरी स्वराज और आप उम्मीदवार सही राम ने नामांकन किया

लोकसभा चुनाव: दिल्ली में भाजपा नेता बांसुरी स्वराज और आप उम्मीदवार सही राम ने नामांकन किया
Modified Date: April 30, 2024 / 09:51 pm IST
Published Date: April 30, 2024 9:51 pm IST

नयी दिल्ली, 30 अप्रैल (भाषा) राजधानी दिल्ली की सात लोकसभा सीट के लिए नामांकन करने के दूसरे दिन मंगलवार को 13 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया जिसमें नयी दिल्ली निवार्चन क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की प्रत्याशी बांसुरी स्वराज और दक्षिणी दिल्ली सीट से आम आदमी पार्टी (आप) के उम्मीदवार सही राम शामिल हैं।

नामांकन प्रक्रिया के पहले दिन सोमवार को 13 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया था। नामांकन पत्र दाखिल करने की आखिरी तारीख छह मई है।

दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) कार्यालय के अनुसार, दिल्ली की सात लोकसभा सीट पर अब तक कुल 26 उम्मीदवारों ने नामांकन किया है।

 ⁠

चांदनी चौक सीट से अब तक छह उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है, जबकि दक्षिणी दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र से सिर्फ एक उम्मीदवार ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है।

दिवंगत सुषमा स्वराज की बेटी बांसुरी ने अपने चुनावी हलफनामे में 19 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति होने का खुलासा किया, जिसमें 11.27 करोड़ रुपये की चल संपत्ति और आठ करोड़ रुपये से अधिक की अचल संपत्ति शामिल है। उनके पास पलवल (हरियाणा) में संयुक्त संपत्ति का 1/6 हिस्सा है, जिसकी कीमत 99.34 लाख रुपये है। बांसुरी के पास तीन फ्लैट हैं जिनमें से दो जंतर मंतर पर और एक दिल्ली के हेली रोड पर स्थित हैं।

बांसुरी के पास दो वाहन हैं जिनमें 2023 में खरीदी गई मर्सिडीज बेंज शामिल है। बांसुरी ने वर्ष 2022-23 के लिए दाखिल अपने आयकर रिटर्न में अपनी आय 68.28 लाख रुपये बताई है।

पेशे से वकील बांसुरी ने ब्रिटेन के वारविक विश्वविद्यालय से कला स्नातक (ऑनर्स) की डिग्री हासिल की। उन्होंने लंदन से कानून में स्नातक डिप्लोमा भी किया है।

बांसुरी (40) ने वर्ष 2007 में लंदन के इन्स ऑफ इनर टेम्पल से ‘बैरिस्टर-एट-लॉ’ की उपाधि प्राप्त की और वर्ष 2009 में ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय के सेंट कैथरीन कॉलेज से ‘मास्टर ऑफ स्टडीज’ की पढ़ाई पूरी की।

सही राम (63) तुगलकबाद सीट से विधायक हैं। उन्होंने अपने हलफनामे में घोषणा की कि उनकी आय का मुख्य स्रोत विधायक के रूप में उनका वेतन और भत्ते, बचत खाते पर ब्याज और मकान से मिलने वाला किराया है।

हलफनामे के अनुसार, सही राम के पास 34.80 लाख रुपये की चल संपत्ति और 1.04 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है। उनकी कुल देनदारी 3.20 लाख रुपये है।

इसके अलावा, उनके हलफनामे से पता चला कि उन्होंने सरकारी स्कूल से ग्यारहवीं कक्षा उत्तीर्ण की है। उन्होंने खुलासा किया कि उनके खिलाफ कोई आपराधिक मामला लंबित नहीं है।

दाखिल किए गए नामांकन पत्रों की जांच सात मई को होगी जबकि नौ मई नाम वापस लेने की आखिरी तारीख है। दिल्ली में सभी सात सीट के लिए चुनाव 25 मई को होगा जिसमें 1.51 करोड़ लोग मतदान कर सकेंगे।

उत्तर पूर्वी दिल्ली सीट से भाजपा उम्मीदवार मनोज तिवारी बुधवार सुबह अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। इस दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह उनके साथ मौजूद रहेंगे। पार्टी नेताओं ने कहा कि पूर्वी दिल्ली सीट से भाजपा उम्मीदवार हर्ष मल्होत्रा ​​भी बुधवार को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे।

भाषा संतोष माधव

माधव


लेखक के बारे में