आंध्र, तेलंगाना में अप्रैल के पहले सप्ताह में हो सकते हैं लोकसभा चुनाव : केंद्रीय मंत्री किशन रेड्डी
आंध्र, तेलंगाना में अप्रैल के पहले सप्ताह में हो सकते हैं लोकसभा चुनाव : केंद्रीय मंत्री किशन रेड्डी
हैदराबाद, 21 जनवरी (भाषा) केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने नरेन्द्र मोदी के तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री बनने का दावा करते हुए रविवार को यहां कहा कि तेलंगाना व आंध्र प्रदेश में अप्रैल के पहले सप्ताह में लोकसभा चुनाव हो सकते हैं और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) चुनावों की तैयारियों में जुटी हुई है।
भाजपा की तेलंगाना इकाई के अध्यक्ष किशन रेड्डी ने कहा कि पिछली बार (2019 में) चुनावों के कार्यक्रम को देखते हुए ऐसा लगता है कि आंध्र और तेलंगाना में अप्रैल के पहले सप्ताह में चुनाव हो सकते हैं।
उन्होंने कहा, ”नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हम तीसरी बार चुनाव (चुनाव) लड़ने वाले हैं, जिसकी अधिसूचना अगले महीने जारी होने वाली है। हम संसदीय चुनाव की तैयारी कर रहे हैं।”
रेड्डी ने कहा, ”तेलुगू राज्यों में अप्रैल के पहले सप्ताह में चुनाव हो सकते हैं। हमने पिछली बार के निर्वाचन आयोग की चुनाव की तारीखों को देखा है। अगर हम उसके हिसाब से चलें तो यहां (अप्रैल के) पहले सप्ताह में चुनाव होंगे।”
भाषा जितेंद्र सिम्मी
सिम्मी

Facebook



