लोकसभा ने ‘निसार’ उपग्रह को कक्षा में स्थापित किए जाने के लिए वैज्ञानिकों को सराहा

लोकसभा ने ‘निसार’ उपग्रह को कक्षा में स्थापित किए जाने के लिए वैज्ञानिकों को सराहा

लोकसभा ने ‘निसार’ उपग्रह को कक्षा में स्थापित किए जाने के लिए वैज्ञानिकों को सराहा
Modified Date: July 31, 2025 / 12:07 pm IST
Published Date: July 31, 2025 12:07 pm IST

नयी दिल्ली, 31 जुलाई (भाषा) लोकसभा ने भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) और अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के बीच साझेदारी के तहत जीएसएलवी रॉकेट से ‘निसार’ उपग्रह को अंतरिक्ष की कक्षा में स्थापित किए जाने को लेकर बृहस्पतिवार को वैज्ञानिकों की सराहना की।

सदन की कार्यवाही आरंभ होने पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सदन को इस बारे में सूचित किया।

बिरला ने कहा, ‘‘दिनांक 30 जुलाई 2025 को श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से जीएसएलवी-एफ16 रॉकेट के माध्यम से नासा-इसरो सिंथेटिक अपर्चर रडार (निसार) उपग्रह का सफल प्रक्षेपण, भारतीय अंतरिक्ष विज्ञान की एक ऐतिहासिक उपलब्धि है।’’

 ⁠

उन्होंने कहा, ‘‘यह अपनी तरह का पहला संयुक्त मिशन है, जिसे सूर्य समकालिक ध्रुवीय कक्षा में स्थापित किया गया है। ‘माइक्रोवेव इमेजिंग’ तकनीक पर आधारित यह उपग्रह वैश्विक भू-पारिस्थितिकी तंत्र एवं समुद्री क्षेत्रों के अध्ययन में सहायक सिद्ध होगा।’’

बिरला ने कहा, ‘‘हमें अंतरिक्ष वैज्ञानिकों की सफलता पर गर्व है और उनके भावी अंतरिक्ष अभियानों की सफलता की कामना करते हैं।’’

सदस्यों ने मेजें थपथपाकर इस उपलब्धि की सराहना की।

इसरो और नासा के बीच साझेदारी के तहत बुधवार को जीएसएलवी रॉकेट से ‘निसार’ उपग्रह को कक्षा में स्थापित कर दिया गया।

‘निसार’ पृथ्वी अवलोकन उपग्रह को दोनों अंतरिक्ष एजेंसियों द्वारा संयुक्त रूप से विकसित किया गया है।

भाषा हक हक वैभव

वैभव


लेखक के बारे में