लोकसभा में गतिरोध टूटने के आसार, ‘वंदे मातरम’ और चुनाव सुधारों पर चर्चा को लेकर बनी सहमति

लोकसभा में गतिरोध टूटने के आसार, ‘वंदे मातरम’ और चुनाव सुधारों पर चर्चा को लेकर बनी सहमति

  •  
  • Publish Date - December 2, 2025 / 04:29 PM IST,
    Updated On - December 2, 2025 / 04:29 PM IST

नयी दिल्ली, दो दिसंबर (भाषा) लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के साथ सत्तापक्ष और विपक्ष के नेताओं की बैठक में मंगलवार को यह फैसला किया गया कि राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम की रचना के 150 साल पूरा होने तथा चुनावों सुधारों के विषयों पर सदन में अगले सप्ताह चर्चा होगी।

कार्य मंत्रणा समिति (बीएसी) की बैठक में यह तय हुआ कि आगामी सोमवार को सदन में वंदे मातरम पर चर्चा होगी, जिसकी शुरुआत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे। मंगलवार एवं बुधवार को चुनाव सुधारों पर चर्चा कराने पर सहमति बनी।

बिरला के साथ सत्तापक्ष और विपक्ष के नेताओं की बैठक में यह सहमति बनने के बाद लोकसभा में जारी गतिरोध खत्म होने के आसार हैं।

बीएसी की बैठक के बाद लोकसभा में कांग्रेस के मुख्य सचेतक कोडिकुनिल सुरेश ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘बीएसी की बैठक के बाद वंदे मातरम और चुनाव सुधारों पर चर्चा के बारे में फैसला किया गया। सोमवार को वंदे मातरम पर चर्चा होगी और इस चर्चा की शुरुआत प्रधानमंत्री करेंगे। इसके बाद मंगलवार और बुधवार को चुनाव सुधारों पर चर्चा होगी तथा जरूरत पड़ने पर समय बढ़ाया जा सकता है।’’

मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के मुद्दे पर लोकसभा में सोमवार और मंगलवार को गतिरोध की स्थिति बनी रही। विपक्षी दलों के सदस्यों ने इस मुद्दे पर सदन में हंगामा किया।

सोमवार को संसद के शीतकालीन सत्र की शुरुआत हुई।

भाषा हक हक वैभव

वैभव

शीर्ष 5 समाचार