President Rule in Manipur: मणिपुर में राष्ट्रपति शासन को लोकसभा की मंजूरी, अमित शाह बोले- पहली चिंता शांति स्थापित करना

मणिपुर में राष्ट्रपति शासन संबंधी सांविधिक संकल्प को लोकसभा ने मंजूरी दी

President Rule in Manipur: मणिपुर में राष्ट्रपति शासन को लोकसभा की मंजूरी, अमित शाह बोले- पहली चिंता शांति स्थापित करना
Modified Date: April 3, 2025 / 08:54 am IST
Published Date: April 3, 2025 3:05 am IST
HIGHLIGHTS
  • मणिपुर में राष्ट्रपति शासन की पुष्टि के लिए लोकसभा में सांविधिक संकल्प पारित हुआ।
  • सरकार की प्राथमिकता मणिपुर में शांति बहाली और पुनर्वास प्रक्रिया को गति देना है।
  • गृह मंत्री अमित शाह ने विपक्षी दलों से मणिपुर के मुद्दे पर राजनीति न करने की अपील की।

नई दिल्ली: President Rule in Manipur लोकसभा ने मणिपुर में राष्ट्रपति शासन की पुष्टि करने वाले सांविधिक संकल्प को बुधवार देर रात पारित कर दिया।हिं साग्रस्त मणिपुर में 13 फरवरी को राष्ट्रपति शासन लागू किया गया था। उच्चतम न्यायालय के एक निर्णय के अनुरूप दो महीने के अंदर राष्ट्रपति शासन की पुष्टि के लिए एक सांविधिक संकल्प केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लोकसभा में प्रस्तुत किया।

Read More : KKR vs SRH Aaj Ka Match Kaun Jitega: बल्लेबाज मचाएंगे ‘तांडव’ या गेंदबाजों का होगा राज? KKR और SRH के मुकाबले से पहले जानें आज का कौन जीतेगा मैच

President Rule in Manipur उन्होंने सदन में कहा कि मणिपुर के मुख्यमंत्री ने इस्तीफा दिया था जिसके बाद राज्यपाल ने विधायकों से चर्चा की और बहुमत सदस्यों ने कहा कि वे सरकार बनाने की स्थिति में नहीं हैं। शाह ने कहा कि इसके बाद कैबिनेट ने राष्ट्रपति शासन की अनुशंसा की जिसे राष्ट्रपति महोदया ने स्वीकार कर लिया। उन्होंने कहा, ‘‘उच्चतम न्यायालय के निर्णय के अनुरूप मैं दो महीने के अंदर इस संबंध में सदन के अनुमोदन के लिए सांविधिक संकल्प लाया हूं।’’

 ⁠

Read More : Healthy Drinks for Weight Loss: शरीर की चर्बी को आसानी से पिघला देती है ये ड्रिंक, चंद दिनों में अंदर धंस जाएगी बाहर निकली हुई तोंद 

शाह ने कहा कि सरकार की पहली चिंता मणिपुर में शांति स्थापित करने की है और वहां पिछले चार महीने से एक भी मौत नहीं हुई है और केवल दो लोग घायल हुए हैं। उन्होंने कहा कि सरकार चाहती है कि मणिपुर में जल्द शांति हो, पुनर्वास हो और लोगों के जख्मों पर मरहम लगाया जाए। गृह मंत्री ने विपक्षी दलों से मणिपुर के मुद्दे पर राजनीति नहीं करने की अपील की।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।