लोकसभा अध्यक्ष बिरला शनिवार को शिलांग में राष्ट्रमंडल संसदीय संघ के सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे
लोकसभा अध्यक्ष बिरला शनिवार को शिलांग में राष्ट्रमंडल संसदीय संघ के सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे
नयी दिल्ली, 28 जुलाई (भाषा) लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला शनिवार को मेघालय के शिलांग में राष्ट्रमंडल संसदीय संघ (सीपीए), भारत क्षेत्र के 20वें वार्षिक सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे।
लोकसभा सचिवालय के बयान के अनुसार, इस सम्मेलन में मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड के संगमा, राज्यसभा के उप सभापति हरिवंश, मेघालय विधानसभा के अध्यक्ष थॉमस ए संगमा, अरुणाचल प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष और सीपीए इंडिया क्षेत्र जोन – 3 के अध्यक्ष पसांग डी सोना, संसद सदस्य और मेघालय विधानसभा के सदस्य आदि हिस्सा लेंगे।
इस सम्मेलन में हिस्सा लेने वाले प्रतिनिधि ‘‘प्राकृतिक आपदाएं और इन आपदाओं के प्रबंधन के लिए उत्तर पूर्व क्षेत्र के विशेष संदर्भ में रणनीतियां’’ और ‘‘ उत्तर-पूर्व क्षेत्र को मुख्यधारा में लाने के लिए क्षेत्रीय कनेक्टिविटी’’ विषय पर मंथन करेंगे।
बयान के अनुसार, सम्मेलन का समापन 30 जुलाई को मेघालय के राज्यपाल फागू चौहान के संबोधन के साथ होगा।
लोकसभा अध्यक्ष बिरला का गुवाहाटी में असम विधानसभा के नये भवन का उद्घाटन करने का कार्यक्रम भी है।
बयान के अनुसार, ‘‘रविवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला गुवाहाटी में असम विधानसभा के नए भवन का उद्घाटन करेंगे।’’
इस कार्यक्रम में असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा, केंद्रीय पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग तथा आयुष मंत्री सर्बानंद सोनोवाल और असम विधानसभा के अध्यक्ष बिस्वजीत दैमारी आदि मौजूद रहेंगे।
भाषा दीपक
दीपक वैभव
वैभव

Facebook



