लोकसभा अध्यक्ष ने कोटा में वंचित बच्चों के लिए ‘नमो टॉय बैंक’ का उद्घाटन किया
लोकसभा अध्यक्ष ने कोटा में वंचित बच्चों के लिए ‘नमो टॉय बैंक’ का उद्घाटन किया
(फाइल फोटो के साथ)
कोटा (राजस्थान), 18 सितंबर (भाषा) लोकसभा अध्यक्ष एवं कोटा-बूंदी से सांसद ओम बिरला ने बृहस्पतिवार को कोटा शहर में ‘नमो टॉय बैंक’ का उद्घाटन किया।
इस पहल के तहत, बच्चे अपने पुराने खिलौने गुमानपुरा के कोटड़ी रोड पर स्थापित बैंक को दान कर सकते हैं और ये खिलौने वंचित बच्चों में वितरित किये जायेंगे।
इस मौके पर बिरला ने कहा कि खिलौना बैंक बच्चों में सेवा की भावना को मजबूत करेगा।
उन्होंने कहा, ‘‘नमो टॉय बैंक के लिए शहर के स्कूली बच्चों ने अपने हजारों पुराने खिलौने दान किये हैं और मैं इसमें भाग लेने वाले सभी बच्चों, उनके शिक्षकों और अभिभावकों का तहे दिल से धन्यवाद देता हूं।’’
बिरला ने कहा, ‘‘इस पहल के माध्यम से बच्चों में सेवा, नेतृत्व और संवेदनशीलता जैसे मूल्यों का विकास होगा, जो न केवल उनके जीवन का मार्गदर्शन करेंगे, बल्कि समाज को भी मजबूत करेंगे। यह केवल खिलौनों का संग्रह नहीं है, बल्कि सेवा, करुणा और साझेदारी की संस्कृति का पोषण है, जो हमारे बच्चों को छोटी उम्र से ही समाज के प्रति जिम्मेदार बनायेगा।’’
उन्होंने कहा कि इस पहल के पीछे संकल्प यह है कि कोटा-बूंदी क्षेत्र में कोई भी बच्चा ऐसे संसाधनों से वंचित न रहे और हर घर में खुशी और आत्मसम्मान का माहौल हो।
भाषा
देवेंद्र सुरेश
सुरेश

Facebook



