पटना के जीवी मॉल में लगी भीषण आग से करोड़ों का नुकसान
पटना के जीवी मॉल में लगी भीषण आग से करोड़ों का नुकसान
पटना के श्रीकृष्णापुरी थानाक्षेत्र के बोरिंग रोड चौराहा स्थित जीवी मॉल में शनिवार सुबह भीषण आग लग गई। बड़ी मशक्कत के बाद दमकल की कई गाड़ियां ने आग पर काबू पाया गया। मिली जानकारी के मुताबिक जीवी मॉल में आग लगने से करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ है। मॉल के कई दुकान, ऑफिस और रेस्टोरेंट का समान जल गया है। फायर बिग्रेड की 12 गाड़ियों ने कई घंटों के बाद आग पर काबू पाया। घटना के बारे में बताया जा रहा है कि आग सुबह पौने पांच बजे के करीब लगी । आग की लपटें इतनी तेज थीं कि मॉल के चार फ्लोर उसकी चपेट में आ गए। जैसे ही लोगों ने मॉल से धुंआ निकलता देखा और कुछ ही देर बाद आग की लपटें देखीं, तुरंत फायर बिग्रेड की टीम को सूचना दी। कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

Facebook



