GF BF Viral Video: अपने ही घर पर इश्क लड़ा रही थी युवती, तभी पड़ गई मां की नजर, हो गया ये कांड, देखें वीडियो
GF BF Viral Video: अपने ही घर पर इश्क लड़ा रही थी युवती, तभी पड़ गई मां की नजर, हो गया ये कांड, देखें वीडियो
GF BF Viral Video | Photo Credit: Instagram
नई दिल्ली: GF BF Viral Video सोशल मीडिया पर कई तरह के वीडियो वायरल होते रहते हैं, जिनमें मनोरंजन, शिक्षा, जानकारी, और कई अन्य प्रकार के विषय शामिल होते हैं। इन वीडियो का प्रसार बहुत तेज़ी से होता है और यह कभी-कभी लोगों के बीच चर्चा का विषय बन जाते हैं। कुछ वीडियो जहां लोगों को हंसी में डालते हैं, वहीं कुछ गंभीर संदेश भी फैलाते हैं। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें प्रेमी अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने उसके घर पहुंचता है।
GF BF Viral Video बताया जा रहा है कि ये वीडियो वैलेंटाइन डे के दौरान का है। जहां वैलेंटाइन डे के मौके पर प्रेमी अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए उसके घर जाता है। इसी दौरान पड़ोसी उसे देख लेता है। जिसके बादन इसकी सूचना युवती के घर वालों को दे देता है। जिसके बाद सूझबूझ से लड़की की मां चुपके से प्रेमी को पकड़ लेती है।
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि लड़की की मां, जो पूरी तरह से सतर्क थी, छत पर चढ़ जाती है और प्रेमी को ढूंढने लगती है। लड़की ने अपने प्रेमी को छिपाने की कोशिश की, लेकिन फिर भी मां ने उसे पकड़ लिया और छत पर ही उसकी जमकर धुलाई कर दी। अब वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह वीडियो samacharplusofficial नामक इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया गया, और अब यह तेजी से वायरल हो चुका है। नेटिजन्स इसे देखकर हंसी नहीं रोक पा रहे हैं और जमकर रिएक्शन दे रहे हैं।
View this post on Instagram

Facebook



