बंगाल की खाड़ी के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बना: आईएमडी
बंगाल की खाड़ी के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बना: आईएमडी
भुवनेश्वर, सात अप्रैल (भाषा) ओडिशा में जारी भीषण गर्मी के बीच, चक्रवाती परिसंचरण के प्रभाव में बंगाल की खाड़ी के दक्षिणी हिस्से के मध्य में कम दबाव का क्षेत्र बन गया है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने सोमवार को यह जानकारी दी।
आईएमडी के वरिष्ठ वैज्ञानिक उमा शंकर दास ने कहा कि निम्न दबाव के क्षेत्र के आठ अप्रैल तक उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने तथा फिर अगले 48 घंटों के दौरान बंगाल की खाड़ी के पश्चिम-मध्य की ओर बढ़ने की संभावना है।
आईएमडी ने अपने मध्याह्न बुलेटिन में कहा कि बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बनने के बावजूद ओडिशा के जिलों में शुष्क मौसम बना हुआ है।
आईएमडी ने कहा कि उत्तरी ओडिशा के जिलों में एक या दो स्थानों पर अधिकतम तापमान में लगभग दो-चार डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हुई, लेकिन कोई बड़ा परिवर्तन नहीं हुआ है।
आईएमडी ने कहा कि ओडिशा के तटवर्ती जिलों में कुछ स्थानों पर अधिकतम तापमान सामान्य से लगभग दो से तीन डिग्री सेल्सियस अधिक रहने का अनुमान है। आईएमडी ने कहा कि रविवार को ओडिशा के मैदानी इलाकों में बौध में सबसे अधिक अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस और फूलबनी में सबसे कम न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
भाषा आशीष नरेश
नरेश

Facebook



