बंगाल की खाड़ी के ऊपर बन सकता है कम दबाव का क्षेत्र : आईएमडी

बंगाल की खाड़ी के ऊपर बन सकता है कम दबाव का क्षेत्र : आईएमडी

बंगाल की खाड़ी के ऊपर बन सकता है कम दबाव का क्षेत्र : आईएमडी
Modified Date: November 21, 2025 / 04:09 pm IST
Published Date: November 21, 2025 4:09 pm IST

भुवनेश्वर, 21 नवंबर (भाषा) भारत मौसम विज्ञान विभाग ने शुक्रवार को अनुमान जताया कि दक्षिण अंडमान सागर के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बन सकता है और यह 24 नवंबर के आसपास दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी के ऊपर दबाव में बदल सकता है।

बुलेटिन में कहा गया है, ‘दक्षिण अंडमान सागर के ऊपर 22 नवंबर को एक कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है। इसके पश्चिम-उत्तरपश्चिम की ओर बढ़ने और 24 नवंबर के आसपास दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी के ऊपर तीव्र होकर एक दबाव के रूप में बदलने का अनुमान है।’

भुवनेश्वर मौसम विज्ञान केंद्र की निदेशक मनोरमा मोहंती से जब पूछा गया कि क्या यह प्रणाली चक्रवात का रूप ले सकती है तो उन्होंने कहा कि आईएमडी ने अब तक दबाव का पूर्वानुमान जताया है।

 ⁠

उन्होंने कहा, ‘हम 22 नवंबर को कम दबाव का क्षेत्र बनने के बाद अधिक जानकारी देंगे।’

इस बीच राज्य में बारिश के अनुमान के कारण तटीय ओडिशा के किसानों ने लगभग पक चुकी अपनी धान की फसल की कटाई शुरू कर दी है।

हालांकि, एक अधिकारी ने बताया कि राज्य के कृषि विभाग ने अभी तक किसानों के लिए कोई परामर्श नहीं जारी किया है।

भाषा

शुभम नरेश

नरेश


लेखक के बारे में