देश में 266 दिनों बाद कोरोना के सबसे कम एक्टिव केस, 13,091 नए केस, 340 की मौत
Lowest treated patients of Covid-19 after 266 days in the country देश में 266 दिन बाद कोविड-19 के सबसे कम उपचाराधीन मरीज
Covid recovery rate in India : नई दिल्ली, 11 नवंबर (भाषा) भारत में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 13,091 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,44,01,670 हो गई। वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 1,38,556 हुई, जो 266 दिन में सबसे कम है।
पढ़ें- ट्रक और ऑटो की टक्कर, छठ पूजा कर लौट रहे 9 लोगों की मौत
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बृहस्पतिवार सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, देश में 340 और लोगों की संक्रमण से मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,62,189 हो गई।
पढ़ें- यहां आ गई कोरोना की पांचवी लहर, पिछली लहरों से और ज्यादा है खतरनाक, यहां की सरकार ने किया अलर्ट
देश में लगातार 34 दिन से कोविड-19 के दैनिक मामले 20 हजार से कम हैं और 137 दिन से 50 हजार से कम नए दैनिक मामले सामने आ रहे हैं।
उपचाराधीन मरीजों की संख्या भी घटकर 1,38,556 हो गई है, जो कुल मामलों का 0.40 प्रतिशत है। यह दर मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है।
पढ़ें- पेट्रोल डीजल के नए रेट जारी, SMS के जरिए जानें आज आपके शहर में कितनी है कीमत
पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 1,127 की कमी दर्ज की गई है। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.25 प्रतिशत है, जो मार्च 2020 के बाद से सर्वाधिक है।

Facebook



