LPG Booking: रसोई गैस सिलेंडर की बुकिंग पर मिल रहा बंपर कैशबैक, इस तरह आप भी ले सकते हैं लाभ

कोरोना काल में रसोई गैस की महंगाई ने आम जनता के लिए बड़ी परेशानी खड़ी कर दी है। ऐसे में अगर आप सस्ते में गैस सिलेंडर बुक (LPG Cylinder Booking) करना चाहते हैं तो ये एक ऑफर आपकी मदद करेगा।

  •  
  • Publish Date - January 20, 2022 / 05:20 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:19 PM IST

नई दिल्ली। कोरोना काल में रसोई गैस की महंगाई ने आम जनता के लिए बड़ी परेशानी खड़ी कर दी है। ऐसे में अगर आप सस्ते में गैस सिलेंडर बुक (LPG Cylinder Booking) करना चाहते हैं तो ये एक ऑफर आपकी मदद करेगा। दरअसल, डिजिटल पेमेंट की सुविधा प्रदान करने वाले पॉकेट्स ऐप (Pockets App) के जरिए एलपीजी सिलेंडर की बुकिंग पर शानदार और निश्चित कैशबैक (Cashback offer) मिल रहा है।

CLICK TO JOIN  WHATSAPP BREAKING NEWS  GROUP 

पॉकेट्स ऐप के माध्यम से गैस सिलेंडर की बुकिंग करने पर 10 फीसदी (अधिकतम 50 रुपये) कैशबैक पा सकते हैं। यह ऐप आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) द्वारा संचालित है, पॉकेट्स ऐप के जरिए अगर आप 200 रुपये या इससे ज्यादा का गैस बुकिंग समेत किसी भी तरह का बिल पेमेंट करते हैं, तो आपको 10 फीसदी कैशबैक मिलेगा। ऑफर का फायदा उठाने के लिए ग्राहकों को कोई प्रोमोकोड लगाने की जरूरत नहीं होती है।

ये भी पढ़ें: बिकनी पहने हुए था पति, दूसरी महिला के साथ कर रहा था ये काम, अचानक आ धमकी पत्नी फिर…

जानिए किस तरह से मिलेगा कैशबैक?

>> सबसे पहले Pockets वॉलेट ऐप को ओपन करें
>> इसके बाद इसमें Recharge and Pay Bills सेक्शन में Pay Bills पर क्लिक करना होगा।
>> अब Choose Billers में More का ऑप्शन दिखाई देगा, जिस पर आपको क्लिक करना है।
>> इसके बाद आपके सामने LPG का ऑप्शन आएगा।
>> अब सर्विस प्रोवाइडर का चुनाव करना होगा, इसके बाद आपको मोबाइल नंबर डालना होगा।
>> आपका बुकिंग अमाउंट सिस्टम के द्वारा बताया जाएगा।
>> इसके बाद आपको बुकिंग अमाउंट का पेमेंट करना होगा।
>> ट्रांजैक्शन के तुरंत बाद 10 फीसदी के हिसाब से अधिकतम 50 रुपये का कैशबैक वाला रिवार्डस मिलेगा, इसे ओपन करते ही कैशबैक अमाउंट आपके पॉकेट्स वॉलेट में क्रेडिट कर दी जाती है। इस कैशबैक को बैंक अकाउंट में भी ट्रांसफर कर सकते हैं।