Lt Colonel Deepika Chauhan: लेफ्टिनेंट कर्नल पत्नी ने दी चॉपर क्रैश में मारे गये पायलट पति को आखिरी विदाई.. हादसे में 6 और ने गंवाई थी जान..

उत्तरखंड में दो महीने के भीतर कई बड़े हवाई हादसे सामने आये है। इससे पहले आठ मई को उत्तरकाशी जिले में गंगोत्री धाम जा रहा एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था जिसमें छह लोगों की मौत हो गयी थी।

  •  
  • Publish Date - June 17, 2025 / 01:33 PM IST,
    Updated On - June 17, 2025 / 01:33 PM IST

Lt Colonel Deepika Chauhan bids last farewell to her husband || Image- IBC24 News File

HIGHLIGHTS
  • 1️⃣ लेफ्टिनेंट कर्नल दीपिका ने दी पति को अंतिम विदाई
  • 2️⃣ उत्तराखंड में खराब मौसम से हेलीकॉप्टर हादसे की पुष्टि
  • 3️⃣ चारधाम यात्रा की सभी हेली सेवाएं की गईं बंद

Lt Colonel Deepika Chauhan bids last farewell to her husband: जयपुर: बीते रविवार को उत्तराखंड के गौरीकुंड के पास तड़के एक हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया था। इस दुर्घटना में हेलीकॉप्टर में सवार पायलट समेत सभी सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी। बताया गया था कि, लो विजिबलिटी और खराब मौसम की वजह से यह हादसा हुआ था। हेलीकॉप्टर सीधे पहाड़ से जा टकराया और किसी भी सवार को बचने का मौका नहीं मिल सका। उत्तराखंड सरकार ने इस हादसे के ठीक बाद छोटे चार धाम यात्रा के लिए हेलीकॉप्टर सेवाओं को तत्काल प्रभाव से रोक दिया था। घटना के बाद चलाये गये रेस्क्यू अभियान में सभी शवों को बरामद कर लिया गया था।

Read More: Raja Murder Crime Scene Recreated: सोनम और दूसरे कातिलों को लेकर पुलिस पहुंची उस जगह, जहां राजा को उतारा था मौके घाट.. हो रहा वारदात का रिक्रिएशन..

इस घटना में मारे गये हेलीकॉप्टर के पायलट रिटायर्ड लेफ्टिनेंट कर्नल राजवीर सिंह के शव को उनके राजस्थान के जयपुर स्थित आवास लाया गया जहां आज पूरे विधिसम्मान से अंतिम संस्कार किया गया। इस मौके पर उनकी पत्नी और लेफ्टिनेंट कर्नल दीपिका चौहान ने पति को आखिरी विदाई दी। इस दौरान दीपिका खुद को रोक नहीं पाई और फूट-फूटकर रोने लगी। देखें वीडियो

Read Also: Ahmedabad Plane Crash Rescue Operation: विमान हादसे की बाद लगी आग को बुझाने साढ़े 7 लाख लीटर पानी का इस्तेमाल.. 650 कर्मियों के दल ने झोंक दी पूरी ताकत

Lt Colonel Deepika Chauhan bids last farewell to her husband: गौरतलब है कि, उत्तरखंड में दो महीने के भीतर कई बड़े हवाई हादसे सामने आये है। इससे पहले आठ मई को उत्तरकाशी जिले में गंगोत्री धाम जा रहा एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था जिसमें छह लोगों की मौत हो गयी थी। सात जून को भी केदारनाथ जा रहे एक हेलीकॉप्टर को उड़ान भरते ही तकनीकी खराबी आ जाने के कारण सड़क पर आपात लैंडिंग करनी पड़ी थी जिसमें पायलट को चोटें आयीं थी लेकिन उसमें सवार पांच श्रद्धालु सुरक्षित बच गए थे।

❓ प्रश्न 1: हेलीकॉप्टर हादसा कब और कहाँ हुआ था?

यह हादसा रविवार, 15 जून 2025 को उत्तराखंड के गौरीकुंड के पास तड़के सुबह हुआ था। हेलीकॉप्टर लो विजिबिलिटी (कम दृश्यता) और खराब मौसम के चलते सीधे पहाड़ से टकरा गया था, जिससे उसमें सवार सातों लोगों की मौत हो गई।

❓ प्रश्न 2: हादसे में जान गंवाने वाले पायलट कौन थे और उन्हें कहाँ अंतिम विदाई दी गई?

हादसे में जान गंवाने वाले पायलट रिटायर्ड लेफ्टिनेंट कर्नल राजवीर सिंह थे। उनका पार्थिव शरीर जयपुर (राजस्थान) लाया गया, जहां उनकी पत्नी लेफ्टिनेंट कर्नल दीपिका चौहान ने उन्हें पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी। अंतिम संस्कार के समय दीपिका भावुक होकर फूट-फूटकर रो पड़ीं।

❓ प्रश्न 3: क्या उत्तराखंड में हाल के दिनों में और भी हेलीकॉप्टर हादसे हुए हैं?

हाँ, उत्तराखंड में पिछले दो महीनों में कई हेलीकॉप्टर हादसे हो चुके हैं: 8 मई को गंगोत्री जा रहा एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हुआ, जिसमें 6 लोगों की मौत हुई थी। 7 जून को केदारनाथ जाने वाला एक हेलीकॉप्टर तकनीकी खराबी के कारण सड़क पर आपात लैंडिंग करने को मजबूर हुआ। इन घटनाओं को देखते हुए, सरकार ने छोटे चारधाम यात्रा के लिए हेलीकॉप्टर सेवाओं पर रोक लगा दी है।