Lt Colonel Deepika Chauhan bids last farewell to her husband || Image- IBC24 News File
Lt Colonel Deepika Chauhan bids last farewell to her husband: जयपुर: बीते रविवार को उत्तराखंड के गौरीकुंड के पास तड़के एक हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया था। इस दुर्घटना में हेलीकॉप्टर में सवार पायलट समेत सभी सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी। बताया गया था कि, लो विजिबलिटी और खराब मौसम की वजह से यह हादसा हुआ था। हेलीकॉप्टर सीधे पहाड़ से जा टकराया और किसी भी सवार को बचने का मौका नहीं मिल सका। उत्तराखंड सरकार ने इस हादसे के ठीक बाद छोटे चार धाम यात्रा के लिए हेलीकॉप्टर सेवाओं को तत्काल प्रभाव से रोक दिया था। घटना के बाद चलाये गये रेस्क्यू अभियान में सभी शवों को बरामद कर लिया गया था।
इस घटना में मारे गये हेलीकॉप्टर के पायलट रिटायर्ड लेफ्टिनेंट कर्नल राजवीर सिंह के शव को उनके राजस्थान के जयपुर स्थित आवास लाया गया जहां आज पूरे विधिसम्मान से अंतिम संस्कार किया गया। इस मौके पर उनकी पत्नी और लेफ्टिनेंट कर्नल दीपिका चौहान ने पति को आखिरी विदाई दी। इस दौरान दीपिका खुद को रोक नहीं पाई और फूट-फूटकर रोने लगी। देखें वीडियो
#WATCH | Jaipur, Rajasthan: Lt Colonel Deepika Chauhan bids a tearful goodbye to her husband, Lt Colonel Rajveer Singh Chauhan (Retd), who was the pilot of the helicopter that crashed in Kedarnath, Uttarakhand, on June 15.
The retired Lt Colonel & 6 others died in the crash. pic.twitter.com/HW0yBfwF4N
— ANI (@ANI) June 17, 2025
Lt Colonel Deepika Chauhan bids last farewell to her husband: गौरतलब है कि, उत्तरखंड में दो महीने के भीतर कई बड़े हवाई हादसे सामने आये है। इससे पहले आठ मई को उत्तरकाशी जिले में गंगोत्री धाम जा रहा एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था जिसमें छह लोगों की मौत हो गयी थी। सात जून को भी केदारनाथ जा रहे एक हेलीकॉप्टर को उड़ान भरते ही तकनीकी खराबी आ जाने के कारण सड़क पर आपात लैंडिंग करनी पड़ी थी जिसमें पायलट को चोटें आयीं थी लेकिन उसमें सवार पांच श्रद्धालु सुरक्षित बच गए थे।