उपराज्यपाल ने अमरनाथ यात्रा से संबंधित कार्य पूरे करने के लिए 15 जून की समय सीमा तय की
उपराज्यपाल ने अमरनाथ यात्रा से संबंधित कार्य पूरे करने के लिए 15 जून की समय सीमा तय की
श्रीनगर, 21 मई (भाषा) जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने शनिवार को इस साल वार्षिक अमरनाथ यात्रा से संबंधित सभी कार्यों को पूरा करने के लिए 15 जून की समय सीमा तय की और कहा कि प्रशासन की प्राथमिकता तीर्थयात्रियों के लिए सर्वोत्तम सुविधाएं सुनिश्चित करना है।
सिन्हा ने यहां राजभवन में एक उच्च स्तरीय बैठक में यात्रा की तैयारियों की समीक्षा की। बैठक में उपायुक्त, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एवं श्री अमरनाथजी श्राइन बोर्ड (एसएएसबी) के अधिकारी भी शामिल हुए।
उपराज्यपाल ने कहा कि तीर्थयात्रियों के लिए सर्वोत्तम सुविधाएं सुनिश्चित करना प्रशासन की प्राथमिकता है।
उन्होंने श्री अमरनाथजी यात्रा से संबंधित सभी कार्यों को पूरा करने के लिए 15 जून की समय-सीमा तय की।
यात्रा इस साल 30 जून से पहलगाम और बालटाल दोनों मार्गों से शुरू होगी।
भाषा
देवेंद्र राजकुमार
राजकुमार

Facebook



