उपराज्यपाल कार्यालय जम्मू-कश्मीर में कर रहा लोकतांत्रिक शासन को कमजोर : नेकां प्रदेश अध्यक्ष

उपराज्यपाल कार्यालय जम्मू-कश्मीर में कर रहा लोकतांत्रिक शासन को कमजोर : नेकां प्रदेश अध्यक्ष

उपराज्यपाल कार्यालय जम्मू-कश्मीर में कर रहा लोकतांत्रिक शासन को कमजोर : नेकां प्रदेश अध्यक्ष
Modified Date: June 21, 2025 / 08:21 pm IST
Published Date: June 21, 2025 8:21 pm IST

जम्मू, 21 जून (भाषा) नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) के प्रदेश अध्यक्ष रतनलाल गुप्ता ने शनिवार को आरोप लगाया कि जम्मू-कश्मीर में उपराज्यपाल कार्यालय लोकतांत्रिक रूप से चुनी गई सरकार के कामकाज में हस्तक्षेप कर रहा है।

उन्होंने कहा कि यह स्थिति केंद्र शासित प्रदेश के लोगों के लिए ‘‘अलोकतांत्रिक, असंवैधानिक और बेहद परेशान करने वाली’’ है।

यहां शेर-ए-कश्मीर भवन में पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ चर्चा में गुप्ता ने भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार से तत्काल हस्तक्षेप करने और यह सुनिश्चित करने का आग्रह किया कि संवैधानिक मानदंडों का अक्षरशः पालन किया जाए।

 ⁠

उन्होंने कहा, ‘‘कार्य संबंधी नियमों को बिना किसी देरी के निर्वाचित सरकार को वापस भेजा जाना चाहिए और उपराज्यपाल कार्यालय को सरकार के अधिकार क्षेत्र में आने वाले विभागों के प्रबंधन से पीछे हट जाना चाहिए।’’

नेकां नेता ने कहा, ‘‘भारत एक लोकतांत्रिक देश है, जहां सरकारें लोगों द्वारा चुनी जाती हैं और उनके जनादेश का सम्मान किया जाना चाहिए।’’

उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर के लोगों ने अपने प्रतिनिधियों को इस उम्मीद के साथ चुना है कि पूर्ण राज्य का दर्जा बहाल किया जाएगा और लोकतांत्रिक तंत्र सुचारू रूप से काम करेगा, जैसा कि प्रधानमंत्री और केंद्रीय गृह मंत्री ने आश्वासन दिया है।

गुप्ता ने कहा कि दुर्भाग्य से आठ महीने बीत चुके हैं और केंद्र जम्मू कश्मीर के लिए राज्य का दर्जा बहाल करने में पूरी तरह विफल रहा है तथा उपराज्यपाल कार्यालय ने अब भी निर्वाचित सरकार को कार्य संबंधी नियम वापस नहीं भेजे हैं।

भाषा संतोष नेत्रपाल

नेत्रपाल


लेखक के बारे में