Luteri Dulhan Uttarakhand Arrested: एक और लुटेरी दुल्हन ‘अंकिता’.. शादी का देती थी झांसा फिर शुरू होता था टॉर्चर-ब्लैकमेलिंग का खेल

पुलिस उनलोगों की तलाश भी करेगी जो पहले ही महिला के प्रेमजाल में फंसकर पैसे गँवा चुके है।

Luteri Dulhan Uttarakhand Arrested: एक और लुटेरी दुल्हन ‘अंकिता’.. शादी का देती थी झांसा फिर शुरू होता था टॉर्चर-ब्लैकमेलिंग का खेल

Luteri Dulhan Ankita Arrested in Uttarakhand | Image- ShoneeKapoor x handle

Modified Date: June 8, 2025 / 02:07 pm IST
Published Date: June 8, 2025 2:07 pm IST
HIGHLIGHTS
  • लुटेरी दुल्हन अंकिता ने युवाओं को शादी का झांसा देकर लाखों रुपये ठगे।
  • हाईकोर्ट वकील बनकर व्हाट्सएप चैट से युवक को प्रेमजाल में फंसाया।
  • 30 लाख की मांग और धमकी के बाद पीड़ित की शिकायत पर महिला गिरफ्तार।

Luteri Dulhan Ankita Arrested in Uttarakhand: रुद्रपुर: उत्तराखंड के रुद्रपुर मे पुलिस ने शिकायत के बाद लुटेरी दुल्हन अंकिता को गिरफ्तार किया है। पुलिस का दावाहै कि, पकड़ में आई आरोपी महिला ‘अंकिता’ खुद को अविवाहित बताकर युवाओं को जाल मे फंसाती थी। इसके बाद वह उन्हें ब्लैकमैल करती थी। पुलिस ने हैरान करने वाला खुलासा करते हुए बताया है कि, लूटेरी दुल्हन अंकिता शादी का नाटक करके कई लोगो से लाखो रुपये हड़प चुकी थी। हालांकि इस बार उसका पैंतरा काम नहीं आया और उसे हिरासत में ले लिया गया। पुलिस से दीपक कक्कड़ नाम के शख्स ने अंकिता के बारें में शिकायत की थी।

Read More: Indian Model Sexy Video : मॉडल की बोल्डनेस ने बढ़ाया सोशल मीडिया का पारा, बोल्डनेस देख बेकाबू हुए फैंस, देखें वीडियो

आरोपी महिला ने शिकायतकर्ता दीपक कक्कड़ से भी अंकिता शर्मा नाम बताकर संपर्क साधा और खुद को हाईकोर्ट की एडवोकेट बताया। व्हाट्सएप पर बात शुरू कर दीपक को प्रेमजाल में फंसाया और फिर शादी का नाटक कर उसके घर में रहने लगी। लेकिन कुछ दिन बाद उसने 30 लाख रुपये की मांग करते हुए दीपक को धमकाना शुरू कर दिया। वह उसे हत्या या आत्महत्या के केस में फंसाने की धमकी दे रही थी।

 ⁠

Read Also: Sexy Video: डीपनेक ब्लाउज.. सेक्सी अदाएं, देसी भाभी ने अपनी अदाओं से लूट ली महफिल, वीडियो देख आप भी मलने लगे आंखें

Luteri Dulhan Ankita Arrested in Uttarakhand: बहरहाल आरोपी महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर उससे सख्ती से पूछताछ की जा रही है। पुलिस उनलोगों की तलाश भी करेगी जो पहले ही महिला के प्रेमजाल में फंसकर पैसे गँवा चुके है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown