भाजपा को एक और झटका! अब तीन बार के विधायक ने छोड़ी पार्टी, जद (एस) में हुए शामिल
उन्होंने विधायक के रूप में भी इस्तीफा दे दिया है। वह जद (एस) के विधायक दल के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी तथा प्रदेश अध्यक्ष सी एम इब्राहिम की उपस्थिति में पार्टी शामिल हो गए।
M P Kumaraswamy quits BJP joins JD(S) : बेंगलुरु। कर्नाटक में 10 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव में टिकट नहीं मिलने पर भाजपा छोड़ने के एक दिन बाद मुदिगेरे से विधायक एम पी कुमारस्वामी शुक्रवार को जद (एस) में शामिल हो गए।
उन्होंने विधायक के रूप में भी इस्तीफा दे दिया है। वह जद (एस) के विधायक दल के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी तथा प्रदेश अध्यक्ष सी एम इब्राहिम की उपस्थिति में पार्टी शामिल हो गए।
एम पी कुमारस्वामी तीन बार विधायक रहे हैं।
read more : ‘मेरी लाश भी BJP दफ्तर के बाहर से न ले जाएं’, पार्टी छोड़ने वाले पूर्व डिप्टी सीएम का बड़ा बयान
M P Kumaraswamy quits BJP joins JD(S): बुधवार रात घोषित की गई भाजपा की 23 उम्मीदवारों की दूसरी सूची में मुदिगेरे से उम्मीदवार के रूप में दीपक डोड्डैया का नाम था।
एमपी कुमारस्वामी ने उन्हें टिकट न मिलने के लिए भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव सी टी रवि को जिम्मेदार बताया।
read more : अमेरिका : मिनियापोलिस में लाउडस्पीकर के जरिये दिन में पांच बार अज़ान देने की अनुमति दी जाएगी
जद (एस) ने पहले ही मुदिगेरे से पूर्व विधायक बी बी निंगैया को मैदान में उतारने की घोषणा कर दी है।

Facebook



