मप्र: पतंग की डोर से गला कटने से एक बच्चे की मौत

मप्र: पतंग की डोर से गला कटने से एक बच्चे की मौत

मप्र: पतंग की डोर से गला कटने से एक बच्चे की मौत
Modified Date: January 14, 2024 / 10:52 pm IST
Published Date: January 14, 2024 10:52 pm IST

धार (मप्र), 14 जनवरी (भाषा) मध्य प्रदेश के धार शहर में रविवार को अपने पिता के साथ मोटरसाइकिल पर पीछे बैठे सात-वर्षीय एक लड़के की पतंग की तेज डोर से गला कट जाने से मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने कहा कि जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस के अनुसार यह घटना शहर के हटवारा चौक पर उस वक्त हुई, जब विनोद चौहान अपने सात-वर्षीय बेटे को बाइक पर पीछे बैठाकर कहीं जा रहे थे।

 ⁠

अधिकारियों ने कहा, ‘‘चौहान अपने घायल बेटे को एक निजी अस्पताल ले गए। वहां से उसे (बच्चे को) जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।’’

डॉ. अमित सिसौदिया ने बताया कि जिला अस्पताल में एक लड़के को लाया गया था, जिसका गला पतंग की डोर से कट गया था।

उन्होंने बताया, ‘‘जब तक लड़के को अस्पताल लाया गया, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।’’

मकर संक्रांति के अवसर पर पतंग उड़ाने के लिए ‘मांझा’ का उपयोग किया जाता है।

शहर पुलिस अधीक्षक (सीएसपी) रवींद्र वास्केल ने कहा कि जिन लोगों के पास भी चीन निर्मित मांझे या धारदार डोर होगी, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

धार की सब डिविजनल मजिस्ट्रेट (एसडीएम) रोशनी पाटीदार ने कहा कि प्रशासन ने पिछले 10 दिन में चीनी मांझे के खिलाफ अभियान चलाया है।

उन्होंने कहा, ‘‘यह एक दुखद घटना है। हमने कई टीम गठित की हैं और तलाशी अभियान तेज कर दिया गया है।’’

भाषा सुरेश देवेंद्र

देवेंद्र


लेखक के बारे में