मप्र : नीलगाय कार का शीशा तोडकर अंदर आ गई, मां की गोद में बैठी बच्ची की मौत
मप्र : नीलगाय कार का शीशा तोडकर अंदर आ गई, मां की गोद में बैठी बच्ची की मौत
गुना (मध्यप्रदेश), 16 जनवरी (भाषा) मध्यप्रदेश के गुना जिले में बुधवार शाम एक कार में नीलगाय के आगे का शीशा तोड़ कर अंदर आ जाने से चार वर्षीय बच्ची की मौत हो गई। पुलिस अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि बच्ची कार में अपनी मां की गोद में बैठी थी, जब नीलगाय के पैर उसके सिर से टकराए।
उन्होंने बताया कि यह अजीब हादसा बुधवार शाम करीब 6.45 बजे जिले के बिलोनीया गांव के पास हुआ।
पुलिस ने बताया कि गुना निवासी सोनू जाट अपनी पत्नी और बेटी तान्या के साथ मकर संक्रांति मनाने के लिए अपने पैतृक गांव मगराडा जा रहे थे। जब उनकी कार गुना बाइपास पर दो खंभा क्षेत्र के पास पहुंची, तभी दो नीलगाय अचानक सड़क पर आ गईं। इससे पहले कि चालक कुछ समझ पाता, एक नीलगाय छलांग लगाकर कार के सामने वाले शीशे को तोड़ते हुए अंदर आ गई।
छावनी थाना प्रभारी निरीक्षक अनूप भार्गव ने बताया कि नीलगाय के पैरों से बालिका तान्या के सिर पर गंभीर चोट लगी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में बच्ची के माता-पिता भी घायल हो गए।
उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों और वन विभाग के कर्मचारियों ने घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज चल रहा है।
इस बीच, वन विभाग की टीम ने काफी मशक्कत के बाद कार में फंसी नीलगाय को बाहर निकाला। नीलगाय की हालत गंभीर बताई जा रही है।
भाषा सं दिमो
मनीषा
मनीषा

Facebook


