drug factory busted: नशे के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, ड्रग्स फैक्ट्री का किया भंडाफोड़, 15 करोड़ से ज्यादा का सामान जब्त
drug factory busted: रतलाम जिले के ढोढर के चिकलाना गांव में ड्रग्स फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ है। पुलिस ने 10 किलो से ज्यादा ड्रग्स जब्त किया है
drug factory busted/Image Credit: IBC 24 File Photo
- रतलाम में ड्रग्स फैक्ट्री का हुआ भंडाफोड़।
- पुलिस ने 10 किलो से ज्यादा एमडी ड्रग्स किया जब्त।
- पुलिस ने 16 आरोपियों को किया गिरफ्तार।
drug factory busted: रतलाम: मध्य प्रदेश के रतलाम जिले से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। यहां ढोढर के चिकलाना गांव में ड्रग्स फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ है (drug factory busted)। पुलिस की टीम ने फैक्ट्री का भड़ाफोड़ करते हुए 16 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में केमिकल, ड्रग्स और हथियार भी बरामद किए हैं। पुलिस की टीम आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
पुलिस ने जब्त किए ये सामान
मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस की टीम ने ढोढर के चिकलाना गांव में ड्रग्स फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए 10 किलो 900 ग्राम एमडी ड्रग्स बरामद किया है। (drug factory busted in ratlam)।पुलिस ने ड्रग्स फैक्ट्री से 16 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मौके पर पांच थानों के 50 से ज्यादा पुलिसकर्मी मौजूद है। पुलिस की टीम ने दो चंदन के पेड़ो की लड़कियां, 2 जिंदा मोर के साथ 91 जिंदा कारतूस, 12 बोर की 2 बंदूक जब्त की है।
15 करोड़ का सामान जब्त
इतना ही नहीं, पुलिस की टीम ने फैक्ट्री से 3 करोड़ रुपए का केमिकल भी जब्त किया है। पुलिस की टीम ने अब तक कुल 15 रुपए कीमत का कुल सामान जब्त किया है। (mp drug factory news) इससे पहले भी पुलिस मध्य प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में ड्रग्स से जुड़े कारोबार का भंडाफोड़ कर चुकी है। हाल ही में मुंबई और रतलाम पुलिस ने 20 करोड़ रुपए कीमत की 10 किलो एमडी ड्रग्स जब्त की थी। पुलिस ने ड्रग्स के साथ 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया था।
नशे के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, पुलिस ने 16 आरोपियों को किया गिरफ्तार#Indore #MadhyaPradesh #Drug @MPPoliceDeptt @comindore pic.twitter.com/gyzNcJN7wY
— IBC24 News (@IBC24News) January 16, 2026
इन्हे भी पढ़ें:-
- CG Dhan Kharidi Last Date: 30 और 31 जनवरी को नहीं होगी धान खरीदी, टोकन ले चुके किसानों को 29 को ही बेचना होगा धान, जिला प्रशासन ने जारी किया निर्देश
- IND vs NZ Match Ticket Booking: रायपुर टी-20 मैच के टिकट की बुकिंग आज से.. इस वेबसाइट पर शाम 7:00 बजे खुलेगा विंडो, जानें प्रोसेस
- Gold Rate 16 January 2026: गोल्ड की तेजी पर लगा ब्रेक, खरीदारों के लिए आया सुनहरा मौका! इतनी कीमत पर मिल रहा एक तोला सोना, चेक करें नए रेट

Facebook


