मध्य प्रदेश : खरगोन में बस पलटने से एक व्यक्ति की मौत, 11 घायल
मध्य प्रदेश : खरगोन में बस पलटने से एक व्यक्ति की मौत, 11 घायल
खरगोन (मप्र), 12 जनवरी (भाषा) मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में बृहस्पतिवार को तेज रफ्तार बस के पलटने से वहां से गुजर रही मोटरसाइकिल पर सवार एक व्यक्ति इसकी चपेट में आ गया। हादसे में 11 लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि जिले के सनावद के बांगडदा क्षेत्र में हुए हादसे में मोटरसाइकिल पर बैठी एक महिला के अलावा बस में सवार 10 यात्री घायल हो गए।
अनुविभागीय पुलिस अधिकारी (एसडीओपी) विनोद दीक्षित ने बताया कि मृतक की पहचान मोटरसाइकिल सवार बसंत यादव (45) के रूप में की गई है। उन्होंने कहा कि हादसे में मोटरसाइकिल की पिछली सीट पर बैठी यादव की पत्नी ममता बाई गंभीर रूप से घायल हो गई।
उन्होंने कहा कि हादसे के समय बस में 35 लोग थे, जिनमें से 10 घायल हुए हैं। दीक्षित ने बताया कि गंभीर रूप से घायल पांच लोगों का उपचार जिला अस्पताल खरगोन में किया जा रहा है, जबकि बाकी का इलाज पास के अस्पताल हो रहा है।
भाषा सं रावत आशीष
आशीष

Facebook



