मध्यप्रदेश: कुंभराज रेलवे स्टेशन की इमारत के बरामदे का एक हिस्सा ढहा, कोई हताहत नहीं

मध्यप्रदेश: कुंभराज रेलवे स्टेशन की इमारत के बरामदे का एक हिस्सा ढहा, कोई हताहत नहीं

मध्यप्रदेश: कुंभराज रेलवे स्टेशन की इमारत के बरामदे का एक हिस्सा ढहा, कोई हताहत नहीं
Modified Date: August 8, 2024 / 06:21 pm IST
Published Date: August 8, 2024 6:21 pm IST

गुना (मप्र), आठ अगस्त (भाषा) मध्यप्रदेश के गुना जिले में कुंभराज रेलवे स्टेशन की एक मंजिला इमारत के बरामदे में बृहस्पतिवार को बड़ी दरारें आ गईं और इसका एक हिस्सा ढह गया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि सुबह करीब छह बजकर 20 मिनट पर यह घटना घटी जिसमें कोई हताहत नहीं हुआ।

उन्होंने बताया कि पश्चिम मध्य रेलवे (डब्ल्यूसीआर) के इस स्टेशन पर करीब 60 साल पुरानी इमारत के बरामदे का एक हिस्सा संभवतः लगातार बारिश के कारण ढह गया, जिससे वहां ट्रेन का टिकट खरीदने के लिए खड़े कुछ लोग बाल-बाल बच गए।

 ⁠

अधिकारी ने बताया कि जिला मुख्यालय से करीब 50 किलोमीटर दूर स्थित इस स्टेशन के टिकट काउंटर को दुर्घटना के बाद बंद कर दिया गया है।

सोशल मीडिया पर रेलवे स्टेशन की एक कथित तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें संरचना में बड़ी दरार दिखाई दे रही है और इसका एक हिस्सा एक तरफ झुका हुआ है।

कुंभराज के रेलवे स्टेशन मास्टर विनोद मीणा ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘यह बहुत पुरानी इमारत है। इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ है। बाद में टिकट काउंटर को बंद कर दिया गया है।’

संपर्क किए जाने पर, पश्चिम मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हर्षित श्रीवास्तव ने कहा कि भोपाल संभाग की एक टीम घटनास्थल पर पहुंच गई है।

उन्होंने कहा कि गुना में लगातार बारिश के कारण यह घटना हुई। उनके अनुसार यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ऐसी पुरानी इमारतों का सर्वेक्षण किया जाएगा।

इस बीच, भारत मौसम विज्ञान विभाग के भोपाल केंद्र ने कहा कि गुना जिले में बृहस्पतिवार सुबह साढ़े आठ बजे से दोपहर ढाई बजे तक 34 मिमी बारिश हुई।

भाषा सं दिमो राजकुमार

राजकुमार


लेखक के बारे में