मप्र: धार में छात्र ने छात्रावास की चौथी मंजिल से कूदकर आत्महत्या की, जांच समिति गठित

मप्र: धार में छात्र ने छात्रावास की चौथी मंजिल से कूदकर आत्महत्या की, जांच समिति गठित

मप्र: धार में छात्र ने छात्रावास की चौथी मंजिल से कूदकर आत्महत्या की, जांच समिति गठित
Modified Date: September 8, 2024 / 10:49 pm IST
Published Date: September 8, 2024 10:49 pm IST

धार, आठ सितंबर (भाषा) मध्य प्रदेश के धार जिले में ग्यारहवीं कक्षा के एक छात्र ने रविवार को कथित तौर पर अपने छात्रावास की चौथी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि यह घटना जिला मुख्यालय से करीब 80 किलोमीटर दूर गंधवानी स्थित राजकीय जनजातीय छात्रावास में हुई।

उपमंडल मजिस्ट्रेट (एसडीएम) राहुल गुप्ता ने कहा, ‘‘सीएम राइज स्कूल के छात्र योगेश सिंह (17) ने छात्रावास की चौथी मंजिल से कूदकर अपनी जान दे दी। हम इस कदम के पीछे के कारण की जांच कर रहे हैं।’’

 ⁠

जिला कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने बताया कि गुप्ता और आदिवासी कल्याण विभाग के सहायक आयुक्त बृजकांत शुल्का की दो सदस्यीय समिति घटना की जांच करेगी। उन्होंने कहा कि समिति की रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

भाषा धीरज नेत्रपाल

नेत्रपाल


लेखक के बारे में