मध्यप्रदेश : मंडला जिले में बरगी बांध के बैकवाटर में ट्रक गिरा

मध्यप्रदेश : मंडला जिले में बरगी बांध के बैकवाटर में ट्रक गिरा

मध्यप्रदेश : मंडला जिले में बरगी बांध के बैकवाटर में ट्रक गिरा
Modified Date: November 13, 2025 / 12:49 pm IST
Published Date: November 13, 2025 12:49 pm IST

मंडला (मध्यप्रदेश), 13 नवंबर (भाषा) मध्य प्रदेश के मंडला जिले में एक ट्रक पुल की रेलिंग से टकराकर बरगी बांध के बैकवाटर में गिर गया। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि यह घटना बुधवार रात करीब साढ़े ग्यारह बजे मंडला-जबलपुर राष्ट्रीय राजमार्ग-30 पर हुई।

एक अधिकारी ने बताया कि नर्मदा नदी पर बने बांध के बैकवाटर में गिरे ट्रक में सवार लोगों की संख्या अभी पता नहीं चल पाई है।

 ⁠

टिकरिया थाना प्रभारी गोपाल घासले ने पीटीआई-भाषा को फोन पर बताया, ‘ट्रक को बाहर निकालने के बाद ही उसमें सवार लोगों की वास्तविक संख्या का पता चल पाएगा।’

उन्होंने बताया कि घटनास्थल पर पानी का स्तर बहुत ज़्यादा है, जिससे सतह और पुल के बीच केवल 12 से 15 फुट की दूरी रह गई है। बृहस्पतिवार सुबह साढ़े ग्यारह बजे तक वाहन को निकाला नहीं जा सका था, क्योंकि बचाव अभियान के लिए भेजी गई क्रेन मौके पर नहीं पहुंच पाई थी।

उन्होंने बताया कि पुल के पास मिले अनाज के बोरों के आधार पर पुलिस को शक है कि वाहन में चावल भरा हुआ था।

अधिकारी ने बताया कि इस बीच, गोताखोरों और बचावकर्मियों को तैनात कर दिया गया है।

भाषा सं दिमो

मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में