राम मंदिर ट्रस्ट के प्रमुख महंत नृत्य गोपाल दास को लखनऊ रेफर किया गया

राम मंदिर ट्रस्ट के प्रमुख महंत नृत्य गोपाल दास को लखनऊ रेफर किया गया

राम मंदिर ट्रस्ट के प्रमुख महंत नृत्य गोपाल दास को लखनऊ रेफर किया गया
Modified Date: January 21, 2026 / 03:32 pm IST
Published Date: January 21, 2026 3:32 pm IST

अयोध्या (उप्र), 21 जनवरी (भाषा) राम मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास की तबीयत बुधवार को बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें लखनऊ के एक निजी अस्पताल के लिए रेफर किया गया। उनके सहयोगियों ने यह जानकारी दी।

दास के डॉक्टर डॉ. एस के पाठक ने बताया कि ट्रस्ट के अध्यक्ष ने पिछले 36 घंटों से कुछ भी नहीं खाया है और उन्हें लगातार उल्टी और दस्त हो रहे हैं।

उनके करीबी सहयोगी महंत कमल नयन दास ने बताया कि नृत्य गोपाल दास की हालत और बिगड़ने पर डॉक्टरों ने उन्हें आगे के इलाज के लिए लखनऊ के मेदांता अस्पताल में रेफर कर दिया।

 ⁠

भाषा सं जफर नोमान

नोमान


लेखक के बारे में