श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ ट्रस्ट क्षेत्र के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास की तबीयत बिगड़ी, रखा गया ऑक्सीजन स्पोर्ट में, इलाज के लिए मेदांता से आएंगे डॉक्टर

Mahant Nritya Gopal Das, president of Shri Ram Janmabhoomi Teerth Trust area, deteriorated, kept in oxygen sport

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ ट्रस्ट क्षेत्र के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास की तबीयत बिगड़ी, रखा गया ऑक्सीजन स्पोर्ट में, इलाज के लिए मेदांता से आएंगे डॉक्टर
Modified Date: November 29, 2022 / 07:59 pm IST
Published Date: October 3, 2021 4:30 pm IST

अयोध्याः श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ ट्रस्ट क्षेत्र के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास (83) की तबीयत अचानक बिगड़ गई। जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि महंत के यूरिन और फेफड़ों में संक्रमण की शिकायत है। इसके साथ ही उन्हें सांस लेने में भी तकलीफ हो रही है।

read more : 17 साल पहले युवक की हत्या कर दफना दिया था गड्ढे में’ साल 2003 से लापता शख्स ने थाने पहुंचकर कही ये बात

जानकारी के अनुसार महंत की हालत को देखते हुए मेदांता के डायरेक्टर डॉ. राकेश कपूर की निगरानी में उनका इलाज शुरू किया गया है। फिलहाल अभी वह वर्चुअल माध्यम से उनके स्वास्थ्य की जानकारी ले रहे है। उनकी स्थिति को देखते हुए उन्हें ऑक्सीजन सपोर्ट में रखा गया है। सोमवार को डॉक्टर राकेश कपूर भी अपनी टीम के साथ अयोध्या पहुंचेंगे। तब तक स्थानीय डॉक्टर उनका इलाज कर रहे हैं।

 ⁠


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।