श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास कोरोना पॉजिटिव, मथुरा यात्रा के दौरान बिगड़ी तबियत

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास कोरोना पॉजिटिव, मथुरा यात्रा के दौरान बिगड़ी तबियत

  •  
  • Publish Date - August 13, 2020 / 07:08 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:03 PM IST

मथुरा। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई  है।  नृत्य गोपालदास को सांस लेने में समस्या हो रही थी, इसके बाद उनका कोरोना टेस्ट कराया गया था।  आगरा के सीएमओ और विशेषज्ञ डॉक्टर नृत्य गोपाल दास के इलाज के लिए पहुंचे हैं। महंत नृत्य गोपालदास के स्वास्थ्य के संबंध में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मथुरा के जिलाधिकारी से और मेदांता हॉस्पिटल के डॉक्टर नरेश त्रेहान से बात की है और महंत नृत्य गोपाल दास को गुरुग्राम स्थित मेदांता हॉस्पिटल में शिफ्ट करने की तैयारी की जा रही है।

ये भी पढ़ें- टैटू बनाने वाले युवक की गोली मारकर हत्या, प्रतिस्पर्धा में हत्या किए जाने का संदेह !

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्र्स्ट के अध्यक्ष नृत्य गोपाल दास की अचानक तबियत बिगड़ गई है। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर नृत्य गोपाल दास इस समय मथुरा में है, उन्हें सांस लेने में दिक्कत के बाद कृत्रिम ऑक्सीजन दी जा रही है। नृत्य गोपाल दास अस्वस्थ होने के बाद अब डॉक्टरों की देखरेख में हैं। 

बता दें कि नृत्य गोपाल दास हर श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के दौरान मथुरा आते हैं। मथुरा यात्रा के दौरान ही उनकी तबीयत बिगड़ गई, उन्हें सांस लेने में दिक्कत महसूस होने के बाद उन्हें कृत्रिम रुप से  आक्सीजन देने का इंतजाम किया गया।

ये भी पढ़ें-  रूसी वैक्सीन के ट्रायल में 144 तरह के साइड इफेक्ट, कारगर और सुरक्षित होने पर उठे सवाल

बता दें कि  बीते दिनों ही अयोध्या में रामलला के दो पुजारी कोरोना संक्रमित पाए गए थे।  कोरोना महामारी के प्रकोप को देखते हुए राम जन्मभूमि मंदिर के भूमिपूजन के कार्यक्रम में खास इंतजाम किए गए थे, पीएम की मौजूदगी देखते हुए यहां पूजन के दौरान मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया था।