महाराष्ट्र: नांदेड़ में बाढ़ में बहकर तीन लोगों की मौत, एक लापता

महाराष्ट्र: नांदेड़ में बाढ़ में बहकर तीन लोगों की मौत, एक लापता

महाराष्ट्र: नांदेड़ में बाढ़ में बहकर तीन लोगों की मौत, एक लापता
Modified Date: August 20, 2025 / 01:24 am IST
Published Date: August 20, 2025 1:24 am IST

छत्रपति संभाजीनगर, 19 अगस्त (भाषा) महाराष्ट्र के नांदेड़ जिले में मंगलवार तड़के भारी बारिश के बाद बाढ़ग्रस्त सड़क पर बह जाने से तीन लोगों की मौत हो गई और एक लापता हो गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि मुखेड़-उदगीर रोड पर देर रात करीब एक बजकर 40 मिनट पर हुई इस घटना में तीन अन्य लोगों को बचा लिया गया।

भारी बारिश ने जिले में कहर बरपाया है।

 ⁠

यहां दो अलग-अलग वाहनों में सवार कुल सात लोग बाढ़ग्रस्त सड़क पर बह गए। स्थानीय बचाव दल तीन लोगों को बचाने में सफल रहा, लेकिन चार लापता हैं।

यहां एक अधिकारी ने बताया कि बचाव दल ने बाद में तीन लोगों के शव बरामद कर लिये।

अधिकारी ने बताया कि उनकी पहचान तेलंगाना के जगतियाल निवासी समीना शेख (48), हसीना शेख (29) और नांदेड़ के देगलूर निवासी महबूब शेख के रूप में हुई है।

उन्होंने बताया कि तेलंगाना की आफरीन शेख नामक एक अन्य महिला अब भी लापता है और उसका पता लगाने के प्रयास जारी हैं।

अधिकारी ने बताया कि बीते दो दिनों से हो रही भारी बारिश के कारण जिले के कई गांव जलमग्न हो गए हैं और अब तक 293 लोगों को सुरक्षित निकाला जा चुका है।

भाषा यासिर सुरेश

सुरेश


लेखक के बारे में