महाराष्ट्र: नदी में डूबकर चार लोगों की मौत, शव बरामद
महाराष्ट्र: नदी में डूबकर चार लोगों की मौत, शव बरामद
गोंदिया, आठ सितंबर (भाषा) महाराष्ट्र के गोंदिया जिले में नदी में नहाते समय एक नाबालिग लड़के समेत चार लोगों की मौत हो गई। सभी के शव बुधवार को बरामद कर लिए गए। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि घटना मंगलवार को हुई जब मारबत या मिट्टी की मूर्ति को विसर्जित करने वाले जुलूस में शामिल ये चारों लोग मंडीपुर गांव में नदी में गए और तेज लहरों की चपेट में आकर बह गए।
जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी राजन चौबे ने कहा कि बचाव टीम ने बुधवार सुबह चारों के शवों को बरामद कर लिया।
भाषा जोहेब पवनेश
पवनेश

Facebook



