Maharashtra government removed the security of these 15 leaders

सत्ता बदलते ही MVA को झटका, हटाई गई इन 15 नेताओं की सुरक्षा, जानें क्यों लिया गया ये बड़ा फैसला

Maharashtra government removed the security of these 15 leaders

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:28 PM IST, Published Date : October 28, 2022/10:30 pm IST

मुंबई : Removed the security of these 15 leaders महाराष्ट्र सरकार ने विपक्षी गठबंधन महा विकास आघाड़ी (एमवीए) के कई नेताओं के खतरे की स्थिति का आकलन करने के बाद उनके वर्गीकृत सुरक्षा कवर को हटा दिया है, लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की सुरक्षा को बरकरार रखा गया है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। एमवीए गठबंधन, जो पहले राज्य में सत्ता में था, में शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे), कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) शामिल थे।

Read More :  पार्टी में एक्ट्रेस ने पहना ऐसा ब्लाउज, लोगों ने कर दिया ट्रोल, कहा — ‘सब खोल लो…’, देखें खास तस्वीरें 

Removed the security of these 15 leaders अधिकारी ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और उनके परिवार के सदस्यों, राकांपा अध्यक्ष शरद पवार और उनकी बेटी एवं लोकसभा सदस्य सुप्रिया सुले सहित उनके परिजनों की सुरक्षा बरकरार रखी गई है, वहीं जयंत पाटिल, छगन भुजबल और जेल में बंद अनिल देशमुख जैसे नेताओं की सुरक्षा को वापस ले लिया गया है।

Read More : भोजपुरी के इस सुपरस्टार को दी आखिरी तारीख, नहीं हुए कोर्ट में पेश तो भुगतना पड़ सकता है बुरा अंजाम 

उन्होंने कहा, ‘‘राकांपा विधायक जितेंद्र आव्हाड की सुरक्षा यथावत रखी गई है, जबकि शिवसेना (यूबीटी) के सचिव मिलिंद नार्वेकर (उद्धव ठाकरे के एक विश्वसनीय सहयोगी) को ‘वाई-प्लस-सुरक्षा’ कवर दिया गया है। विधानसभा में विपक्ष के नेता अजित पवार और पूर्व गृह मंत्री दिलीप वलसे पाटिल (दोनों राकांपा) को ‘वाई-प्लस-एस्कार्ट’ दिया गया है।’’

Read More : राहत भरी खबर..! तेल-तिलहन की कीमतों में हुई भारी गिरावट, यहां देखें नई प्राइस लिस्ट 

उन्होंने कहा कि नवाब मलिक, अनिल देशमुख, विजय वडेट्टीवार, बालासाहेब थोराट, नाना पटोले, भास्कर जाधव, सतेज पाटिल, धनजय मुंडे, सुनील केदारे, नरहरि जिरवाल और वरुण सरदेसाई जैसे नेताओं के वर्गीकृत कवर को हटा दिया गया है।अधिकारी ने बताया कि कांग्रेस नेता अशोक चव्हाण और पृथ्वीराज चव्हाण, दोनों पूर्व मुख्यमंत्री, को ‘वाई’ श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की गई है।

 
Flowers