कांग्रेस के हाथ से फिसल जाएगी महाराष्ट्र सरकार ! मोदी कैबिनेट में शिवसेना को लाने पर मंथन

कांग्रेस के हाथ से फिसल जाएगी महाराष्ट्र सरकार ! मोदी कैबिनेट में शिवसेना को लाने पर मंथन

कांग्रेस के हाथ से फिसल जाएगी महाराष्ट्र सरकार ! मोदी कैबिनेट में शिवसेना को लाने पर मंथन
Modified Date: November 29, 2022 / 08:49 pm IST
Published Date: July 4, 2021 10:35 am IST

नईदिल्ली। केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के पहले मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर चर्चाएं जारी है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मंत्रिमंडल विस्तार में व्यापक फेरबदल होने वाला है। ऐसा माना जा रहा है कि भाजपा अपने पुराने सहयोगी शिवसेना को भी इसमें शामिल कर सकती है।

यह भी पढ़ें: नीतीश कुमार को बड़ा झटका ! JDU के पूर्व विधायक महेश्वर सिंह ने थामा राजद का दामन

एक अंग्रेजी अखबार में छपे कॉलम दिल्ली कॉन्फिडेंशियल के मुताबिक मंत्रिमंडल विस्तार के लिए आईबी को कथित तौर पर संभावित मंत्री के नामों की एक सूची जांच के लिए दी गई है। इसका कारण यह हो सकता है कि भाजपा अपने पुराने सहयोगी शिवसेना को महाराष्ट्र में अस्थिर गठबंधन सरकार को गिराने के लिए राजी करने की उम्मीद कर रही है। ऐसे में शिवसेना को मंत्रिमंडल में शामिल किया जा सकता है।

 ⁠

यह भी पढ़ें: अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी संकट में ! समाज कल्याण मंत्री के इस्तीफे की पेशकश से बढ़ी हलचल

एक तर्क यह भी है कि शिवसेना नेता और ‘सामना’ के संपादक संजय राउत पिछले कुछ समय से पीएम मोदी पर काफी नरम दिख रहे हैं। इसलिए पैच-अप फॉर्मूला यह हो सकता है कि उद्धव ठाकरे को महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बने रहने दिया जाये और देवेंद्र फडणवीस को नई दिल्ली बुलाया जाए। पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के पास नागपुर का आशीर्वाद भी हो सकता है, भले ही वह भाजपा आलाकमान के पसंदीदा ही क्यों न हों।

यह भी पढ़ें: Yogi accepts Owaisi’s challenge : योगी ने स्वीकार की ओवैसी की चुनौती,कहा राज्य में फिर बनेगी भाजपा की सरकार

यहां भाजपा मुआवजे के रूप में दो डिप्टी सीएम और एक प्रमुख मंत्रालय दे सकता है। दरअसल, शिवसेना अपने सदस्यों की जांच करने वाली केंद्रीय एजेंसियों से परेशान है और कांग्रेस के राज्य प्रमुख नाना पटोले के मुख्यमंत्री बनने और चुनाव अकेले लड़ने के बयान से काफी आक्रोशित है।

यह भी पढ़ें: नाबालिग लड़कियों को दासी बनाकर करता था बलात्कार, 50 हजार का इनामी फर्जी बाबा गिरफ्तार

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी इस बार कई नए नेताओं को मंत्रिमंडल में शामिल कर सकते हैं। वर्तमान में केंद्रीय मंत्रिमंडल में 53 मंत्री हैं। संविधान के मुताबिक अधिकतम 81 मंत्री बनाए जा सकते हैं। इस हिसाब से मंत्रिमंडल में 28 और लोगों को जगह मिल सकती है।

बता दें कि कुछ दिनों पहले ही पीएम मोदी से सीएम उद्धव ठाकरे की राजधानी दिल्ली में मुलाकात हुई थी, इस दौरान में चर्चाओं का बाजार गर्म हुआ था।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com