महाराष्ट्र सरकार ने होम्योपैथ चिकित्सकों के लिए आधुनिक औषध विज्ञान में पाठ्यक्रम को मंजूरी दी
महाराष्ट्र सरकार ने होम्योपैथ चिकित्सकों के लिए आधुनिक औषध विज्ञान में पाठ्यक्रम को मंजूरी दी
नयी दिल्ली, एक अगस्त (भाषा) महाराष्ट्र सरकार ने पंजीकृत होम्योपैथिक चिकित्सकों के लिए आधुनिक औषध विज्ञान (सीसीएमपी) में एक वर्षीय प्रमाणपत्र पाठ्यक्रम को मंजूरी दी है, जिससे वे आवश्यकता पड़ने पर ही मरीजों को एलोपैथिक उपचार प्रदान कर सकेंगे। स्वास्थ्य राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने शुक्रवार को लोकसभा को बताया।
वह इस सवाल का जवाब दे रही थीं कि क्या राज्य चिकित्सा परिषद ने होम्योपैथिक चिकित्सकों को औषध विज्ञान में एक वर्षीय ब्रिज कोर्स के साथ एलोपैथी से उपचार करने की अनुमति देने का प्रस्ताव रखा है।
पटेल ने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में कहा कि महाराष्ट्र सरकार ने पंजीकृत होम्योपैथिक चिकित्सकों के लिए आधुनिक औषध विज्ञान (सीसीएमपी) में एक वर्षीय सर्टिफिकेट कोर्स को मंजूरी दे दी है। इससे वे केवल आवश्यकता पड़ने पर और सीसीएमपी पाठ्यक्रम के माध्यम से सीखकर ही मरीजों को एलोपैथिक उपचार प्रदान कर सकेंगे।
यह राज्य के ग्रामीण और दूरदराज के क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने के उद्देश्य से किया गया है।
भाषा वैभव माधव
माधव

Facebook



